RBI असिस्टेंट के लिए चयन प्रक्रिया के होंगे तीन चरण, प्री-मेंस और लैंग्वेज टेस्ट, पूरा प्रोसेस यहां जानें

RBI Assistant Recruitment 2023: आरबीआई भर्ती 2023 का अंतिम चरण लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट  (LPT) का होगा. यह टेस्ट संबंधित राज्य की आधिकारिक या स्थानीय भाषा में आयोजित की जाएगी. 

RBI असिस्टेंट के लिए चयन प्रक्रिया के होंगे तीन चरण, प्री-मेंस और लैंग्वेज टेस्ट, पूरा प्रोसेस यहां जानें

RBI असिस्टेंट के लिए चयन प्रक्रिया के होंगे तीन चरण, प्री-मेंस और लैंग्वेज टेस्ट

नई दिल्ली:

RBI Assistant Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज असिस्टेंट के 450 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बैचलर डिग्री कर चुके उम्मीदवार आरबीआई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन मोड में करने होंगे. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 4 अक्टूबर तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in से भरे जाएंगे. आरबीआई भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का और तीसरा चरण व अंतिम चरण लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट  (LPT) का होगा. 

RBI Assistant Recruitment 2023: असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन 

प्रारंभिक परीक्षा

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 प्रारंभिक परीक्षा में सभी प्रश्न एमसीक्यू यानी मल्टी च्वाइस वाले होंगे. प्री परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे. इंग्लिश लैंग्वेज से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को आधे घंटे का समय मिलेगा. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे.

RBI Assistant Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक ने असिस्टेंट पद पर निकाली भर्ती, 450 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

मुख्य परीक्षा

आरबीआई आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 मुख्य परीक्षा में भी सभी प्रश्न एमसीक्यू रूप में होगे. मुख्य परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर नॉलेज से प्रश्न पूछे जाएंगे. रीजनिंग से 40 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज से 40 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 40 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस से 40 प्रश्न और कंप्यूटर नॉलेज से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. कंप्यूटर नॉलेज के प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट, जनरल अवेयरनेस के लिए 25 मिनट  और शेष विषयों के लिए 30-30 मिनट का समय मिलेगा. मुख्य परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण में भाग लेंगे. 

UPSC CAPF 2022 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा के नतीजे घोषित, राजन लोहिया ने किया टॉप, लिस्ट यहां देखें

लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट देना होगा. यह टेस्ट संबंधित राज्य की आधिकारिक/स्थानीय भाषा में आयोजित की जाएगी.