RBI Recruitment 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाना हर किसी का सपना होता है. अगर आप भी आरबीआई में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. आरबीआई ने पार्ट टाइम मेडिकल कंसल्टेंट (MC) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां अनुबंध पर की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आरबीआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 है. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
आरबीआई भर्ती 2024 के लिए योग्यता
उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से एलोपैथिक मेडिकल सिस्टम में एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही संबंधित कार्य में दो साल का अनुभव भी होना चाहिए.
आरबीआई में ऐसे होगा चयन
आरबीआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन तीन साल के लिए किया जाएगा.
कितनी होगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रति घंटे 1000 रुपये का वेतन मिलेगा और देय कुल मासिक वेतन में से, 1000 रुपये प्रति माह की राशि को वाहन व्यय के रूप में माना जाएगा. इसके साथ ही उम्मीदवार को 1000 रुपये प्रति माह मोबाइल शुल्क भी दिया जाएगा.
कैसे आवेदन करें
आरबीआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालें. इसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
Bihar Constable Result 2024: बिहार कांस्टेबल रिजल्ट जल्द, CSBC ने अपनी न्यू वेबसाइट की लॉन्च
यहां भेजें आवेदन फॉर्म
क्षेत्रीय निदेशक,
मानव संसाधन प्रबंधन विभाग,
भर्ती अनुभाग, भारतीय रिजर्व बैंक,
पटना – 800001
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं