RBI Assistant Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आरबीआई ने असिस्टेंट के 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज, 13 सितंबर से शुरू है. किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन फॉर्म 4 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसे आरबीआई द्वारा रद्द कर दिया जाएगा.
RBI Assistant Recruitment 2023: ऑनलाइन लिंक
आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई | How To Apply for RBI Assistant Recruitment 2023
आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं.
होमपेज पर वेबसाइट के सबसे नीचे दिए गए मोर लिंक्स से Opportunities@RBI पर क्लिक करें.
इसके बाद करंट ओपनिंग्स सेक्शन के वैकेंसी पर जाएं.
यहां Recruitment for the Post of Assistant - 2023 लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर आरबीआई भर्ती 2023 नोटिफिकेशन खुल जाएगा.
पीडीएफ पर क्लिक कर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और उम्मीदवार अपनी योग्यता और उम्र सीमा की जांच कर लें.
नोटिफिकेशन में “Recruitment for the post of Assistant - 2023” लिंक पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेश विंडो खुल जाएगा.
नए उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपनी बेसिक जानकारियां दर्ज कर दें.
इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क भुगतान विकल्प चुनें और भुगतान प्रक्रिया पूरी करें.
इसके बाद अपना आवेदन जमा कर दें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकृत आवेदन डाउनलोड कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं