विज्ञापन

Railway RRB Recruitment 2025: रेलवे में 1,036 मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, इस तारीख तक करें अप्लाई

RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in से आवेदन कर सकते हैं.

Railway RRB Recruitment 2025: रेलवे में 1,036 मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, इस तारीख तक करें अप्लाई
Railway RRB Recruitment 2025: रेलवे में 1,036 मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड पदों के लिए आज से आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

Railway RRB Registration Begins: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने केंद्रीयकृत रोजगार सूचना (सीईएन) संख्या: 072024 के तहत मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों के विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज, 7 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरआरबी भर्ती 2025 के लिए करेक्शन विंडो 9 से 18 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 1036 रिक्तियों को भरना है.

Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली बंपर वैकेंसी, ह्यूमैन रिसोर्स के 1267 पदों के लिए आवेदन शुरू

ये भर्तियां कुल 1036 पदों पर की जाएंगी, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), प्राइमरी रेलवे टीचर, लैबोरेटरी असिस्टेंट सहित अन्य पद शामिल हैं. 

रेलवे आरआरबी भर्ती 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं दिव्यांग/महिला/ट्रांसजेंडर/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक समुदाय/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा.

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, अप्लाई टैब पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद उम्मीदवार बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्टर करें. 

  • फिर जनरेट लॉगिन क्रडेंशियल की मदद से आवेदन फॉर्म भरें. 

  • अंक में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन सबमिट कर दें. 

  • अंत में रेफरेंस के लिए जमा फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.

UPSC Deputy Architect Result 2023: यूपीएससी डिप्टी आर्किटेक्ट का रिजल्ट घोषित, 117 कैंडिडेट्स पास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com