UPSC Deputy Architect Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में डिप्टी आर्किटेक्ट के पद की भर्ती के लिए इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. आयोग ने इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए 117 उम्मीदवारों को चुना है. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट देख सकते हैं. यूपीएससी डिप्टी आर्किटेक्ट भर्ती अभियान के जरिए कुल 53 पदों को भरा जाएगा. UPSC Deputy Architect Result 2023: डायरेक्ट लिंक
आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिस में लिखा कि डिप्टी आर्किटेक्ट पद के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स 16 जनवरी 2025 तक (SOSPC2.UPSC@NIC.IN) प्रस्तुत करना होगा. सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी और यदि किसी भी मामले में उसमें दर्शाए गए आधार या कारण अपनाए गए मानदंडों और तौर-तरीकों के अनुसार सही पाए जाते हैं, तो ऐसे आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद, संशोधित और अपटेडेड विवरण अपलोड किए जाएंगे. हालांकि अगर तय समय तक आवश्यक डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत न करने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.
RRB ALP रिजल्ट 2024 जल्द, सीबीटी 1 कट-ऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट और Scorecard पर लेटेस्ट अपडेट
जो अभ्यर्थी अपने डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी जमा करना चाहते हैं, वे उसे अवर सचिव (एसपीसी-II), कमरा नंबर 16, प्रथम तल, मुख्य भवन, यूपीएससी, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली - 110069 को 10 दिनों के भीतर (किसी भी स्थिति में 16.01.2025 के बाद नहीं) विषय के रूप में 53_DA_ROLL.NO के साथ भेज सकते हैं.
SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती, ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के 150 पदों के लिए आवेदन शुरू
यूपीएससी डिप्टी आर्किटेक्ट 2023 रिजल्ट कैसे जांचें (How to Check UPSC Deputy Architect 2023 Result)
सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर what's new सेक्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद Notice: 53 Posts of Deputy Architect in CPWD लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर 53 Posts of Deputy Architect in CPWD के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट का पीडीएफ खुलेगा.
पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं