विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2019

RRB Group D Result Updates: कभी भी आ सकता है रिजल्ट, जानिए हर अपडेट

RRB Group D Result: आरआरबी ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट किसी भी समय वेबसाइट्स पर जारी किया जा सकता है.

RRB Group D Result Updates: कभी भी आ सकता है रिजल्ट, जानिए हर अपडेट
RRB Group D Result: ग्रुप डी का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा.
नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) किसी भी समय ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) जारी कर सकता है. आरआरबी के वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया, ''परीक्षा का रिजल्ट (Railway Group D Result) मध्य फरवरी में किसी भी दिन जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट (RRB Result) जारी करने को लेकर कोई तारीख तय नहीं हुई है.'' बता दें कि मध्य फरवरी के हिसाब से अब रिजल्ट (RRB Group D Result 2018-19) किसी भी दिन और समय जारी किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीदवार अपने रीजन की आआरबी वेबसाइट पर रेगुलर विजित करते रहें. रिजल्ट जारी होने के बाद ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर दूसरे स्टेज की परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरे स्टेज के लिए उम्मीदवारों को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. बता दें कि ये परीक्षा आसान नहीं होने वाली है, ऐसे में उम्मीदवारों को अच्छी तैयारी की जरूरत है. रिजल्ट और बाकी सभी अपडेट के लिए लाइव अपडेट चेक करें.
 

RRB Group D Result Updates:
 

05:55 pm: ग्रुप डी के रिजल्ट को लेकर अभी कोई नया अपडेट नहीं आया है, लेकिन रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है.

05:09 pm: ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन की आंसर-की जल्द जारी की जाएगी.

05:09 pm: आरआरबी ग्रुप डी के रिजल्ट पर आरआरबी के अधिकारी ने बताया था कि हम नहीं चाहते कि रिजल्ट जारी करने में कोई गलती हो, या उम्मीदवारों के रिजल्ट में गड़बड़ हो, इसीलिए हम रीचेकिंग का काम कर रहे हैं.

04:36 pm: ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की गई थी.

03:56 pm:

RRB Group D Result 2019 मोबाइल पर ऐसे कर पाएंगे चेक  

स्टेप 1: मोबाइल पर रिजल्ट चेक करने के लिए ब्राउजर ओपन करें.
​स्टेप 2: मोबाइल ब्राउजर पर अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट ओपन करें.
​स्टेप 3:  वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
​स्टेप 4: नया पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें.
​स्टेप 5: अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

03:06 pm: ग्रुप डी के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर ये है कि अगर वे इस परीक्षा में फेल हो जाते हैं, तो वे आने वाली भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस महीने ही 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी किया जाएगा. ऐसे में ये उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका होगा.

03:06 pm: आरआरबी ग्रुप डी के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा. उम्मीदवार कई दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस परीक्षा में 1 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इतने सारे उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी करना आसान काम नहीं है और यही कारण है कि रिजल्ट जारी होने में समय लग रहा है.

02:29 pm: 

RRB Group D Salary
ScalePay BandGrade PayGrade Pay – Entry Level
PB-115600-60600540021000
570023190
600025380
720029730
840034080
PB-229900-1044001260040500
1380051420
PB-31440054450
1620063000
46800-1173001980076590
2280088500
PB-5112200-2010026100138300
a147300
30000159000

01:20 pm: रिजल्ट जारी होने के बाद दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को पास करने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद एक मेरिट निकाली जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.

12:40 pm:

RRB Group D Result: इन आसान स्टेप्स से चेक कर पाएंगे रिजल्ट

9qrb3po8

RRB Result: रिजल्ट चेक करने के लिए इस तरह का पेज आएगा, जिस पर आपको लॉग इन करना होगा.

स्टेप 1: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट चेक करने के लिए अपनी रीजनल आरआरबी वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप 2: रीजनल वेबसाइट पर दिए गए ग्रुप डी के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें (जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि)
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं. 

11:57 am: RRB NTPC नाम का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. NDTV से बातचीत में आरआरबी के अधिकारी ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस तरह का कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है ये मंत्रालय द्वारा बनाया गया ड्राफ्ट हो जो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया हो. आरआरबी (RRB) के अधिकारी ने कहा कि 1 लाख 30 हजार पदों के लिए 23 फरवरी को एम्प्लॉयमेंट न्यूज में शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

11:12 am:

RRB Group D Result 2019: इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे रिजल्ट

स्टेप 1: ग्रुप डी का रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा. 
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए ग्रुप डी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन कर करना होगा.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.

10:42 am: ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Group D Result) चेक करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दी हुई आरआरबी वेबसाइट्स पर जाना होगा. 
RRB AhmedabadRRB AjmerRRB AllahabadRRB BangaloreRRB Bhopal, RRB BhubaneshwarRRB BilaspurRRB ChandigarhRRB ChennaiRRB GorakhpurRRB GuwahatiRRB JammuRRB KolkataRRB MaldaRRB MumbaiRRB MuzaffarpurRRB Patna,  RRB RanchiRRB SecunderabadRRB SiliguriRRB Thiruvananthapuram

RRB Group D Result 2018-19: जल्द जारी होगा रिजल्ट, जानिए हर डिटेल और अपडेट

10:40 am: रेलवे भर्ती बोर्ड किसी भी समय ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com