PSSSB Clerk Admit Cards 2021: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Punjab Subordinate Service Selection Board) ने क्लर्क पदों की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने क्लर्क, क्लर्क आईटी और क्लर्क अकाउंट्स पद के लिए आवेदन किया है. वो पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. पीएसएसएसबी परीक्षा 2021 का आयोजन दो दिन होगा. क्लर्क आईटी और क्लर्क अकाउंट्स पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर के दिन किया जाना है. जबकि क्लर्क पद की परीक्षा 12 दिसंबर को होनी है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं. होमपेज पर आपको डाउनलोड एडमिट कार्ड का एक लिंक मिलेगा. इस लिंक को खोल लें और पूछी गई जानकारी भरकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें. एडमिट कार्ड को डाउनलोड जरूर कर लें और इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें. अपने एडमिट कार्ड को एक बार ध्यान से पढ़ें और देख लें की उसमें सब जानकारी सही हो. वहीं परीक्षा वाले दिन अपना एडमिट कार्ड और एक पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं.
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से कहा गया है कि परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र के पते का विवरण जानने के लिए 9 व 10 दिसंबर 2021 को वेबसाइट पर जरूर आएं.
गौरतलब है कि पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से कुल 2789 पदों पर भर्ती की जानी हैं. जिनमें से क्लर्क के 2374 पदों, आईटी क्लर्क के 212 पदों और अकाउंट्स क्लर्क के 203 पदों पर भर्ती की जानी है. इन पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाना है. 23 अक्टूबर, 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो कि दिसंबर तक चली थी. वहीं अब 11 और 12 दिसंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
इस लिंक पर जाकर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड - Punjab Subordinate Service Selection Board Clerk Admit Cards
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं