Sarkari Naukari 2020: पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में 2,984 पदों पर भर्तियों की घोषणा की है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है. राज्य के स्वास्थ्य और कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पंजाब सरकार कोरोनोवायरस खतरे के कारण सरकारी अस्पतालों में बढ़ते संक्रमित लोगों की संख्या को संभालने के लिए तैयार थी और ये नई भर्तियां कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या का इलाज करने में काफी मददगार साबित होंगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 500 मेडिकल ऑफिसर जनरल, 35 मेडिकल ऑफिसर डेंटल, 139 रेडियोग्राफर, 200 मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर्स (पुरुष), 600 मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर्स (महिला), 14 ईसीजी टेक्नीशियन, 98 मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड -2, 482 फार्मासिस्ट (फार्मेसी ऑफिसर) ), 116 ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट और 800 वार्ड अटेंडेंट की भर्ती की जाएगी.
ये रिक्तियां पंजाब लोक सेवा आयोग और पंजाब सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के बजाए बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस, फरीदकोट के माध्यम से भरी जाएंगी. ताकि, भर्ती की प्रक्रिया को COVID-19 की जरूरतों के मद्देनजर पूरा किया जा सके.
सरकार उन कर्मचारियों को भर्ती के समय 45 वर्ष तक की ऊपरी आयु सीमा में छूट देगी, जो पहले से ही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न विंग / संस्थानों में कॉन्ट्रैक्ट/ आउटसोर्स आधार पर काम कर रहे हैं. हालांकि, शैक्षणिक योग्यता में कोई छूट नहीं दी जाएगी.
कर्मचारियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट इसलिए दी जा रही है क्योंकि वे अब विभाग के कामकाज में कुशल हो गए हैं और COVID-19 महामारी के दौरान उनके द्वारा शानदार सेवाएं प्रदान की गई हैं. अनुभव के लिए कर्मचारियों को अधिकतम 10 नंबर दिए जाएंगे, जिनमें से हर एक साल के अनुभव के लिए एक अंक दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं