Punjab Education Recruitment 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बंपर भर्तियां निकाली गई हैं. शिक्षक की नौकरी (Teaching Jobs 2022) की तलाश कर रहे लोगों के लिए ये एक अच्छा अवसर है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 4,754 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. सरकारी शिक्षक की नौकरी (Sarkari Naukri) की खोज में लगे लोग तुरंत अप्लाई कर दें. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 30 जनवरी, 2022 तक चलने वाली है. पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
निकाले गए पदों के बारे मे जानकारी
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (Punjab School Education Department) की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 4,754 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. मास्टर कैडर (Master Cadre Recruitment Punjab 2021), क्राफ्ट शिक्षक और लेक्चरर के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. मास्टर कैडर के कुल 4,161 पदों पर, क्राफ्ट शिक्षकों के 250 पदों पर और लेक्चरर के 343 पदों पर भर्तियां निकलीं हैं.
ऐसे करें आवेदन
शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Educationrecruitmentboard.com पर जाएं. यहां पर होम पेज पर आवेदन करने का लिंक दिया गया होगा. इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र को अच्छे से भर दें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन पत्र को जमा कर दें व उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
पात्रता मापदंड व शैक्षिक योग्यता
मास्टर कैडर पद के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास बी.एड के साथ स्नातक डिग्री होगी.
कला शिक्षक के पद के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान से ललित कला विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ डिग्री होगी या यूजीसी के दिशा-निर्देशों के तहत मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान व विश्वविद्यालय से बी.एड ललित कला में शिक्षण विषय के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
लेक्चरर कैडर के पद के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास बी.एड. की डिग्री होगी. वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीचे होगी चहिए.
महत्वपूर्ण तारीखें (Punjab Education Department Recruitment 2022 Dates)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 8 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं