विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2022

Public Speaking Skills: ज्यादा लोगों के सामने बोलने में होती है घबराहट? इन टिप्स को अपनाकर कॉन्फिडेंस के साथ बोल पाएंगे

Public Speaking Skills: हमारे आस-पास कई तरह के लोग होते हैं जिनमे से कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हे स्पीच देने में या ज्यादा लोगों के सामने बोलने में हिचकिचाहट होती है. ऐसे लोग जिन्हे ये परेशानी है वे इस लेख में दिए गए टिप्स को फॉलो करके आसानी अपने पब्लिक स्पीकिंग स्किल को इम्प्रूव कर सकते हैं.

Public Speaking Skills: ज्यादा लोगों के सामने बोलने में होती है घबराहट? इन टिप्स को अपनाकर कॉन्फिडेंस के साथ बोल पाएंगे
Public Speaking Skills: जिन्हे भी पब्लिक में बिलने में घबराहट होती है वे इस लेख में दिए गए टिप्स को फॉलो करके आसानी अपने पब्लिक स्पीकिंग स्किल को इम्प्रूव कर सकते हैं.

Public Speaking Skills: हमारे आस-पास कई तरह के लोग होते हैं जिनमे से कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हे स्पीच देने में या ज्यादा लोगों के सामने बोलने या अपने बात को सबके सामने रखने में हिचकिचाहट/घबराहट होती है. चाहे स्कूल हो या ऑफिस अपने बात को रखना, प्रेजेंटेशन देना और एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भाग लेने से हम अलग उचाईयों पर पहुंचते हैं. इसलिए जरुरी है कि हम अपने अंदर ये स्किल डेवलप कर सकें. जिन्हे भी पब्लिक में बोलने में घबराहट होती है वे इस लेख में दिए गए टिप्स को फॉलो करके आसानी अपने पब्लिक स्पीकिंग स्किल को इम्प्रूव कर सकते हैं. 

कंफ्यूज होकर नहीं, इस टिप्स को पढ़कर आसानी से चुनें अपना करियर

पसंदीदा टॉपिक पर बात करें 

यह जरूरी है कि आप जिस भी विषय पर बात कर रहे हैं आप उससे भली-भाँती परिचित हों. इससे आपके अंदर कॉन्फिडेंस खुद बढ़ जाता है और आप अच्छे से बोल पाते हैं. जिस टॉपिक के बारे में हमें जानकारी नहीं होती उसपर बात करने से हमारे अंदर कॉन्फिडेंस नहीं आता और हम घबराने लगते हैं. 

अधिक से अधिक ज्ञान बटोरें 

कॉन्फिडेंस लाने के लिए आके पास जानकारी का होना बहुत महत्वपूर्ण है और इसके लिए आपको अधिक से अधिक पढाई करनी होगी और अपना बेस्ट देना होगा. इसलिए खूब मेहनत लगाकर स्टडी करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं. 

इन आदतों की वजह से जीवन में कभी नहीं हो पाएंगे सक्सेस, आज ही बना लें दुरी

बोलने का अभ्यास करें 

अपने दोस्तों या परिजनों के सामने बोलने का प्रयास करें इससे आपके घबराहट में कमी आएगी. इस तरह बात करने से आपकी प्रैक्टिस होती रहेगी आपके बोलने के तरीके में भी सुधार होगा. अभ्यास करने के लिए आप शीशे के सामने खड़े होकर बोलकर अभ्यास कर सकते हैं. 

गलतियों पर काम करें 

आप जो भी बोलकर अभ्यास करें उसे किसी डिवाइस में रिकॉर्ड करें और उसे ध्यानपूर्वक सुनें. इससे दो फायदे होंगे, एक कि आपकी माइक पर बोलने में सहज महसूस करेंगे और दूसरी, आप इसे सुनने के बाद समझ पाएंगे कि कहां आपने गलती की है और उसमे सुधार करने की आवश्यकता है. इससे आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगी और जब आप मंच पर होंगे तो बिना रूके और बिना डरे स्पीच पूरा कर पाएंगे.  

जीवन में अपना लीजिए ये टाइम मैनेजमेंट टिप्स, सक्सेसफुल बनने से कोई नहीं रोक पाएगा

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई, जब केंद्र ने दी मंज़ूरी तो ये बात क्यों छुपाई?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com