विज्ञापन

श‍िल्‍पा श‍िरोड़कर हैं बॉलीवुड की सबसे स‍िंपल एक्‍ट्रेस, उनके ये 7 स्‍टाइल आपको जरूर करने चाह‍िए फेस्‍टि‍वल में ट्राई

Shilpa Shirodkar Style For Festive Season: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने अपने लुक्स से नब्बे के दशक में फैन्स का खूब दिल जीता है. उनकी खासियत उनकी सादगी रही है. उनके सिंपल लुक आपको भी इस फेस्टिव सीजन अलग दिखने में मदद कर सकते हैं.

श‍िल्‍पा श‍िरोड़कर हैं बॉलीवुड की सबसे स‍िंपल एक्‍ट्रेस, उनके ये 7 स्‍टाइल आपको जरूर करने चाह‍िए फेस्‍टि‍वल में ट्राई

Shilpa Shirodkar Style For Festive Season: शिल्पा शिरोडकर एक पुराने किस्से की वजह से दोबारा सुर्खियों में हैं. करीब तीन दशक बाद उन्होंने अपनी मौत से जुड़ी फेक न्यूज पर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो न्यूज फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा एक शगूफा थी. उस दौर में शिल्पा शिरोडकर का नाम हिट एक्ट्रेस में शामिल था.  शिल्पा शिरोडकर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी सिंप्लिसिटी यानी कि सादगी के लिए भी मशहूर रही हैं. खासबात ये है कि सिंपल रह कर भी शिल्पा शिरोडकर बेहद खूबसूरत और अट्रेक्टिव लगती हैं. इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी सिंपल यट ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो शिल्पा शिरोडकर की स्टाइल से टिप्स ले सकती हैं.

एलिगेंट लुक

आप इस फेस्टिव सीजन में भारी भरकम लेकिन सुंदर लुक चाहती हैं. तो शिल्पा शिरोडकर का ये लुक देख सकती हैं. उन्होंने पिंक कलर का वर्क वाला सूट पहना है. जिस पर हैवी जूलरी भी कैरी की है. मांग टीका  से लेकर उनके गले का नेकलेस सब कुछ काफी हैवी है. लेकिन एलिगेंट लुक दे रहा है.

सादगी से भरपूर लुक
 

शिल्पा शिरोडकर ने जिस खूबसूरती से हैवी सूट कैरी किया है उतनी ही नफासत के साथ सिंपल डिजाइनर सूट भी कैरी किया है. जिसमें उन्होंने एक छोटी बिंदी और ईयर रिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है. 

एलिगेंट मिडी लुक
 

शिल्पा शिरोडकर ने सिंगल ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस कैरी की है. इस मॉर्डन ड्रेस पर ट्रेडिशनल एंब्रॉयडरी और बेल्ट है. जो इसे फ्यूजन लुक दे रहा है. जिसमें परंपरा और आधुनिकता का यूनिक कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है.

मराठी मुल्गी शिल्पा


अगर मराठी स्टाइल का लुक चाहते हैं तो शिल्पा शिरोडकर का ये लुक खास आपके लिए है. जिसमें उन्होंने चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है. साथ ही बड़ी सी बिंदी और ट्रेडिशन नोज पिन के साथ लुक कंप्लीट किया है. 

सौम्यता से भरपूर
 

एक दम सिंपल लुक के लिए आप शिल्पा शिरोडकर की तरह व्हाइट सूट भी कैरी कर सकती है. उस अगर ट्रेडिशनल लखनवी एंब्रोयडरी हो तो फिर क्या बात है. व्हाइट सूट के साथ एक बड़ी मैरून बिंदी और स्टाइलिश शेड्स के साथ शिल्पा शिरोडकर ने लुक कंप्लीट किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com