PGCIL Recruitment 2023: पीजीसीआईएल यानी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने नई भर्ती निकाली है. पावरग्रिड ने जूनियर टेक्निशियन ट्रेनी (इलेक्ट्रिशियन) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू है, जो 12 दिसंबर तक चलेंगे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये भर्तियां पीजीसीआईएल के विभिन्न क्षेत्रों/ कार्यालयों में जूनियर टेक्निशियन ट्रेनी के कुल 203 पदों के लिए है. 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआईट सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके युवा ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
PGCIL Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 22 नवंबर (शाम 05:00 बजे)
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 दिसंबर
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 12 दिसंबर
PGCIL Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
पीजीसीआईएल जूनियर टेक्निशियन ट्रेनी पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी.
PGCIL Recruitment 2023: उम्र और योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआईटी सर्टिफिकेट प्राप्त हो. वहीं पावरग्रिड की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को दस साल की छूट है.
PGCIL Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूड, एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को पीजीसीआईएल भर्ती 2023 के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
पावरग्रिड भर्ती 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | how to apply for PGCIL Recruitment 2023
पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर जाएं.
होमपेज पर करियर सेक्शन और फिर नौकरी के अवसर पर क्लिक करें.
फिर ओपनिंग्स पर क्लिक करें.
इसके बाद रीजनल ओपनिंग्स पर क्लिक करें.
फिर “जूनियर तकनीशियन ट्रेनी (इलेक्ट्रीशियन) की भर्ती” पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी मिलेगी लाखों में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं