विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2022

Personality Development Tips: आप भी बन सकते हैं अच्छा स्पीकर, 4 बातों को फॉलो करें और वक्ता बनें

How to Become A Good Speaker: अच्छे वक्ता के अंदर किसी से भी बात मनवाने की क्षमता होती है. बोलने की कला सीखना उतना भी अधिक कठिन काम नहीं है, बस कुछ सिंपल से टिप्स हैं जिनको फॉलो करके आप आसानी से एक अच्छा स्पीकर बन सकते हैं.

Personality Development Tips: आप भी बन सकते हैं अच्छा स्पीकर, 4 बातों को फॉलो करें और वक्ता बनें
How to Become a Good Speaker: आज इस पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स में हम आपको बोलने की कला के बारे बताएंगे, जिससे आप बस कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो करके आसानी से एक अच्छा और प्रभावशी स्पीकर बन पाएंगे.

Personality Development Tips in Hindi: आपके बात करने के तरीके से आपकी पर्सनालिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसलिए बोलने की कला सीखना बहुत जरुरी है ताकि आप जिससे भी बात करें या जिससे मिलें वो आपको कभी भूल नहीं सके और आपको प्रभावशाली व्यक्ति समझे. एक अच्छे वक्ता के अंदर किसी से भी अपनी बात मनवाने की क्षमता होती है, वो अपनी इम्प्रेसिव बातों से लोगों का मन मोह लेता है और लोग उसकी बात मानने को मजबूर हो जाते हैं. आज इस पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स में हम आपको बोलने की कला के बारे बताएंगे, जिससे आप बस कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो करके आसानी से एक अच्छा और प्रभावशी स्पीकर बन पाएंगे. 

आईएएस ऑफिसर की सक्सेस की कहानियां पढ़ें 

Personality Development - एक अच्छा स्पीकर बनने के लिए शब्दों के उच्चारण पर ध्यान दें 

यदि आप एक अच्छा वक्ता बनना चाहते है तो आपको शब्दों के उच्चारण पर पर ध्यान देना होगा. अगर आप शब्दों का उच्चारण सही से नहीं करेंगे तो लोग आपकी बातों को ध्यान से सुनने की जगह इग्नोर करना शुरू कर देंगे. इसलिए, जरुरी है की आप जब भी बोलें तो कोशिश करें कि शब्दों का उच्चारण बिलकुल सही हो. 

Personality Development Tips and Tricks - अच्छा वक्ता बनान है तो जल्दी जल्दी बोलना बंद करें 

आपने देखा होगा कुछ लोगों की बहुत जल्दी-जल्दी बोले की आदत होती है. यदि आप एक अच्छा वक्ता बनना चाहते है तो आपको इससे बचना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि आप जब बात करें तब उसमे आवश्यक विराम हो, जिससे लोग आपकी बातों को अच्छे से समझ पाएं. 

How to Become a Good Speaker - बातचीत की टोन को विनम्र बनाएं 

एक स्पीकर के अंदर ये कला अवश्य होनी चाहिए. आप भी दूसरों पर अपनी बात का प्रभाव डालना चाहते हैं और चाहते हैं कि लोग आपकी बात को गंभीरता से सुनें तो आपको बात करते वक्त विनम्र रहना होगा. किसी से भी बात करते समय अपने पीच पर ध्यान रखें, जैसे बात के अनुसार अपने टोन को ऊंची और नीची करते रहनी चाहिए. 

How to Become a Good Public Speaker - इन आदतों में सुधार कैसे करें 

एक अच्छा वक्ता बनने के लिए आपको बोल-बोल कर पढ़ने का अभ्यास करना पड़ेगा. आप अपने रूटीन में इसे शामिल करें और रोज बोल-बोल कर पढ़ने की आदत डालें. इससे आपको यह पता चलेगा कि आप जो पढ़ रहे हैं वो सुनाई कैसा पड़ रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com