NABARD Recruitment: नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) 14 जनवरी को ग्रेड 'ए' असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. साथ ही इसी तारीख से असिस्टेंट मैनेजर (आरडीबीएस, राजभाषा, लॉ और पी एंड एसएस) पदों पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. आवेदन की बात की जाए तो आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी. आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 20 दिन का वक्त दिया जाएगा. चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो प्रक्रिया में तीन चरण रहेंगे. पहले फेज में प्री परीक्षा आयोजित की जाएगी, दूसरे फेज में मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी और आखिरी फेज में इंटरव्यू लिया जाएगा. भर्ती के नोटिफिकेशन के साथ ही प्री परीक्षा की तारीख की भी घोषणा कर दी जाएगी.
योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए योग्यता की बात की जाए तो उम्मीदवार के पास बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए. विभाग के मुताबिक मांगी गई योग्यता भी जरूर देख लें.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो 21 साल से 30 साल के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली प्री परीक्षा वस्तुनिष्ठ रहेगी जिसमें 200 एमसीक्यू पूछे जाएंगे. पेपर कुल 200 अंकों का रहेगा. इस परीक्षा में रीजनिंग, भाषा, सामान्य जागरुकता, क्वांटिटेव एबिलिटी, सामाजिक -आर्थिक विषयों, कृषि और ग्रामीण विकास विषय से सवाल पूछे जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं