MPSC Technical Prelim Exam 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने टेक्निकल प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का आंसर-की जारी कर दिया है. आयोग ने एमपीएससी टेक्निकल प्रीलिम्यिरी एग्जामिनेशन 2022 का फाइनल आंसर-की आज, 15 फरवरी को जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने एमपीएससी टेक्निकल प्रीलिम्स परीक्षा 2022 दी है वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड कर उम्मीदवार अपने आंसर से इसका मिलान कर परीक्षा में प्राप्त अंकों का अंदाजा लगा सकते हैं. MPSC आंसर-की सभी सेटों यानी सेट ए, बी, सी, डी के लिए जारी की गई है. MPSC Technical Prelim Exam 2022 आंसर-की इस लिंक पर
एमपीएससी टेक्निकल प्रीलिम्स एग्जाम 2022 परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इसी परीक्षा का फाइनल आंसर-की आज जारी किया है. संभावना है कि रिजल्ट की घोषणा आज शाम तक कर दी जाएगी. एमपीएससी टेक्निकल प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र होंगे. इस भर्ती परीक्षा के जरिए टेक्निकल के कुल 378 पदों को भरा जाएगा.
JEE Main 2023: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, सत्र 1 वाले भी कर सकते हैं अप्लाई
MPSC Technical answer key 2022: आंसर-की ऐसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.
2.इसके बाद 'कैंडिडेट्स इंफॉर्मेशन' -आंसर-की पर जाएं.
3.इसके बाद टेक्निकल कंबाइंड प्रीलिम्यिरी एग्जामिनेशन 2022 के लिए पीडीएफ बटन पर क्लिक करें.
4.ऐसा करने के साथ ही एमपीएससी टेक्निकल आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
5.अब आंसर-की डाउनलोड करें और इससे अपने आंसर का मिलान कर लें.
KVS Recruitment 2023: केंद्रीय विद्यालय में PGT और TGT पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं