विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2023

MPSC Technical Prelim Exam 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का आंसर-की, Direct Link से करें चेक

MPSC Technical Prelim Exam 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने एमपीएससी टेक्निकल कंबाइंड प्रीलिम्यरी एग्जामिनेशन 2022 का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. 

MPSC Technical Prelim Exam 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का आंसर-की, Direct Link से करें चेक
MPSC Technical Prelim Exam 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का आंसर-की
नई दिल्ली:

MPSC Technical Prelim Exam 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने टेक्निकल प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का आंसर-की जारी कर दिया है. आयोग ने एमपीएससी टेक्निकल प्रीलिम्यिरी एग्जामिनेशन 2022 का फाइनल आंसर-की आज, 15 फरवरी को जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने एमपीएससी टेक्निकल प्रीलिम्स परीक्षा 2022 दी है वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड कर उम्मीदवार अपने आंसर से इसका मिलान कर परीक्षा में प्राप्त अंकों का अंदाजा लगा सकते हैं. MPSC आंसर-की सभी सेटों यानी सेट ए, बी, सी, डी के लिए जारी की गई है. MPSC Technical Prelim Exam 2022 आंसर-की इस लिंक पर

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए कायदे, एक बार जरूर पढ़ें

एमपीएससी टेक्निकल प्रीलिम्स एग्जाम 2022 परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इसी परीक्षा का फाइनल आंसर-की आज जारी किया है. संभावना है कि रिजल्ट की घोषणा आज शाम तक कर दी जाएगी. एमपीएससी टेक्निकल प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र होंगे. इस भर्ती परीक्षा के जरिए टेक्निकल के कुल 378 पदों को भरा जाएगा.

MPSC Technical answer key 2022: आंसर-की ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.

2.इसके बाद 'कैंडिडेट्स इंफॉर्मेशन' -आंसर-की पर जाएं. 

3.इसके बाद टेक्निकल कंबाइंड प्रीलिम्यिरी एग्जामिनेशन 2022 के लिए पीडीएफ बटन पर क्लिक करें.

4.ऐसा करने के साथ ही एमपीएससी टेक्निकल आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.

5.अब आंसर-की डाउनलोड करें और इससे अपने आंसर का मिलान कर लें. 

KVS Recruitment 2023: केंद्रीय विद्यालय में PGT और TGT पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com