विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 15, 2023

JEE Main 2023: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, सत्र 1 वाले भी कर सकते हैं अप्लाई 

JEE Main 2023: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जेईई के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं जेईई के लिए सत्र 1 वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.

Read Time: 4 mins
JEE Main 2023: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, सत्र 1 वाले भी कर सकते हैं अप्लाई 
JEE Main 2023: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, सत्र 1 वाले भी कर सकते हैं अप्लाई 
नई दिल्ली:

JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA) ने अप्रैल सत्र के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेसन (JEE) मेन 2023 का पंजीकरण आज से शुरू कर दिया है. जेईई मेन 2023 सत्र 2 पंजीकरण लिंक आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवार लॉगिन विंडो के माध्यम से जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे. वहीं बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2023 सत्र के लिए आवेदन किया था  या सत्र 1 परीक्षा में असफल रहे हैं, वे भी जेईई मेन अप्रैल सत्र (JEE Main April session) के लिए आवेदन कर सकते हैं. कोई भी उम्मीदवार जो पहले सत्र 1 के लिए उपस्थित हो चुका है और दूसरे सत्र के लिए उपस्थित होना चाहता है, वह भी जेईई के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है. बशर्ते जेईई मेन सत्र 2 के लिए उन्हें फिर से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. इससे पहले जेईई मेन सत्र 2 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसमें देरी हुई है. 

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए कायदे, एक बार जरूर पढ़ें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस साल भी जेईई मेन 2023 का आयोजन दो सत्र में कर रहा है. पहला सत्र जनवरी में हो चुका और दूसरे सत्र का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा. साल 2022 में भी जेईई दो सत्र में आयोजित किया गया था.  बता दें कि उम्मीदवारों के लिए दोनों सत्र में भाग लेना जरूरी नहीं है. यदि कोई उम्मीदवार दोनों सत्रों में उपस्थित होता है, तो मेरिट लिस्ट तैयार करने में उनके सर्वश्रेष्ठ स्कोर को देखा जाएगा. इस साल उत्तर प्रदेश के हापुड़ के जुड़वां भाइयों निपुन गोयल और निकुंज गोयल ने जेईई मेन 2023 सत्र 1 में क्रमशः 100 और 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

GATE 2023: गेट परीक्षा का रिस्पांस शीट आज होगा जारी, आंसर-की भी इसी महीने

जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा

जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा अप्रैल में होनी है. एनटीए 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा आयोजित करेगा. जेईई मेन सत्र 2 के लिए एग्जाम सिटी की सूचना मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी की जाएगी. जबकि जेईई मेन सत्र 2 का एडमिट कार्ड 2023 मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा.

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, 39 लाख परीक्षार्थी और 7 हजार से अधिक एग्जाम सेंटर

JEE Main 2023 Session 2 Registration: ऐसे करें आवेदन

1.जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2.जेईई मेन 2023 सत्र 2 पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.

3.अब पर्सनल डिटेल दर्ज करें, ऐसा करने पर लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट होगा. 

4.अब जनरेट लॉगिन के साथ पुनः लॉगिन करें और निर्देशानुसार आवेदन पत्र को पूरा करें.

4.अब निर्देश के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

5.इसके बाद जेईई मेन 2023 आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

6.अंत में जेईई मेन्स 2023 सत्र 2 आवेदन पत्र सबमिट कर कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड कर लें.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
CTET 2024 एडमिट कार्ड जल्द, 7 जुलाई को होगी परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल पर अपडेट्स
JEE Main 2023: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, सत्र 1 वाले भी कर सकते हैं अप्लाई 
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में तिरुवनंतपुरम रहा सबसे आगे, जानें रिजल्ट से जुड़ी 10 खास बातें
Next Article
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में तिरुवनंतपुरम रहा सबसे आगे, जानें रिजल्ट से जुड़ी 10 खास बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;