MPSCS State Service Admit Card 2021: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (State Service Prelims Exam 2021) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वो महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. MPSC राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के तहत 290 पदों पर भर्ती की जानी है और इस परीक्षा का आयोजन अगले साल होने वाला है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (How to download)
राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए mpsconline.gov.in पर जाएं. होम पेज पर आपको सबसे ऊपर login लिखा हुआ दिखेगा. जिसपर क्लिक कर दें और पूछी गई जानकारी को भर दें.
लॉग इन करने के लिए पंजीकृत ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरना होगा. ये जानकारी सही से भरते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. जिसे आप डाउनलोड कर लें.
कब होना है एग्जाम
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 2, जनवरी 2022 में किया जाना है. परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही जवाब पर एक अंक दिया जाएगा. ये परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और एक घंटे की होगी. परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा को पास करेंगे उनको मुख्य परीक्षा देना का मौका दिया जाएगा.
की जानी हैं इन पदों पर भर्ती
इस परीक्षा के तहत उप कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, राज्य कर के सहायक आयुक्त, समूह विकास अधिकारी सहित कई पदों पर भर्ती की जानी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं