विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 02, 2023

MP TET 2023: मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल टीईटी के लिए आवेदन शुरू, B.Ed वाले आज ही अप्लाई करें

MP TET 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी मिडिल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  peb.mponline.gov.in पर जाएं. 

Read Time: 3 mins
MP TET 2023: मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल टीईटी के लिए आवेदन शुरू, B.Ed वाले आज ही अप्लाई करें
MP TET 2023: मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल टीईटी के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

MP TET 2023: मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी मिडिल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 (MP TET 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एमपी टीईटी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  peb.mponline.gov.in पर जाएं और निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें. एमपी टीईटी आवेदन फॉर्म 13 फरवरी 2023 तक भरे जा सकते हैं. MP TET 2023: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, एमपी एमएसटीईटी 2023 का आयोजन 25 अप्रैल 2023 को करेगा. बता दें कि बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन भी दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी, जो सुबह 11.30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. 

कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय की आज हुई थी स्थापना, घूमने में लगते हैं कई दिन 

MP MSTET 2023: क्वालिफाइंग मार्क्स

बोर्ड द्वारा मिडिल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 (MP Middle School Teacher Eligibility Test 2023) का आयोजन राज्य के मिडिल स्कूलों में योग्य शिक्षकों की भर्ती के लिए किया जाता है. एमपी टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग को 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं. 

MP TET 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री के साथ बीएड डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

NEET MDS 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज खुलेगी, ऐसे करें करेक्शन

MP TET 2023 के लिए आवेदन शुल्क

एमपी टीईटी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.  

SECL Recruitment 2023: साउथ ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड ने माइनिंग सरदार सहित 405 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू

MP MSTET 2023: ऐसे भरें फॉर्म 

1.आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर मिडिल स्कूल टीईटी-2023 के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

3.अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के साथ आगे बढ़ें.

4.आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

5.फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
UPSSSC JE 2024 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, 13 हजार से अधिक पदों के लिए इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म
MP TET 2023: मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल टीईटी के लिए आवेदन शुरू, B.Ed वाले आज ही अप्लाई करें
DSSSB नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के 1800 से अधिक पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, एज लिमिट 21 से 35 साल
Next Article
DSSSB नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के 1800 से अधिक पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, एज लिमिट 21 से 35 साल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;