कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय की आज हुई थी स्थापना, खूबसूरती ऐसी जिसे देखने में लग सकते हैं कई दिन

History of the day: इसी दिन 1814 में कोलकाता में भारतीय संग्रहालय की स्थापना हुई थी. यह संग्रहालय दुनिया के सबसे पुराने संग्रहालयों में से एक है. इसकी खूबसूरती ऐसी है जिसे पूरा देखने में कई दिन का समय लगता है.

कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय की आज हुई थी स्थापना, खूबसूरती ऐसी जिसे देखने में लग सकते हैं कई दिन

कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय की आज हुई थी स्थापना

नई दिल्ली:

History of the day: देश-दुनिया के इतिहास में 2 फरवरी के नाम पर कई घटनाएं दर्ज हैं. इसी दिन 1814 में कोलकाता में भारतीय संग्रहालय की स्थापना की गई थी. यह संग्रहालय बंगाल की राजधानी कोलकाता में हावड़ा जंक्शन से चार किलोमीटर के फासले पर स्थित है. इस भव्य सफेद इमारत के जालीदार छज्जे और हरे भरे प्रांगण में चार तरफ जाने वाले रास्तों के बीचों-बीच लगा सुंदर गोल फव्वारा इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है. बता दें कि यह भारतीय संग्रहालय दुनिया के सबसे पुराने संग्रहालयों में से एक है. यह संग्रहालय दुनियाभर की कई दुर्लभ कलाकृतियों और सहेजकर रखने लायक बहुत सी वस्तुओं का विशाल संग्रह है. संग्रहालय इतना बड़ा है कि इसमें दिलचस्पी रखने वालों को इसे पूरा देखने में कई दिन का समय लग सकता है.

देश-दुनिया के इतिहास में 2 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार विवरण इस प्रकार है-

1915 : अपने बेबाक लेखन के लिए विख्यात देश के जाने-माने लेखक, कवि और स्‍तंभकार खुशवंत सिंह का जन्‍म.

1953 : अखिल भारतीय खादी एवं कुटीर उद्योग बोर्ड का गठन.

1955 : भारत और सोवियत संघ ने नई दिल्ली में एक समझौते पर हस्ताक्षर कर भारत में 10 लाख टन उत्पादन की क्षमता वाला इस्पात संयंत्र स्थापित करने पर सहमति जताई.

1971 : ईदी अमीन ने खुद को युगांडा का राष्ट्रपति घोषित किया.

SECL Recruitment 2023: साउथ ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड ने माइनिंग सरदार सहित 405 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू

1990 : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति एफ डब्ल्यू डी क्लर्क ने अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस पर पिछले 30 साल से लगा प्रतिबंध हटा लिया, जिसके बाद नेल्सन मंडेला को जेल से रिहाई का मार्ग प्रशस्त हुआ और रंगभेद का हुआ खात्मा.

1994 : मैडागास्कर में तूफान ‘गेराल्ड' ने तबाही मचाई। लाखों लोग बेघर हुए और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा.

2007: विश्व के प्रमुख जलवायु वैज्ञानिकों ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग शुरू हो चुकी है, जिसे सदियों तक रोका नहीं जा सकेगा.

2008 : फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने पूर्व मॉडल कार्ला ब्रूनी से विवाह किया.

2009 : हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिका के विदेश मंत्री के तौर पर शपथ ली.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

GATE 2023 Exam: आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा के लिए जारी किया गाइडलाइन्स, जानें Dos, Dont's



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)