Maharashtra Postal Circle Recruitment 2020: महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल ने पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पुनर्निर्धारित किया है. पंजीकरण 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला था. लेकिन अब पंजीकरण की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू की जाएगी. महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल की आधिकारिक वेबसाइट maharashtrapost.gov.in पर उपलब्ध नए नोटिस के अनुसार, रजिस्ट्रेशन विंडो 12 अक्टूबर को खुलेगी और उम्मीदवार 10 नवंबर तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि इन भर्तियों के बारे में 29 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी की गई थी.
इस भर्ती में सूचित किए गए कुछ पद विभागीय परीक्षा और पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे. सीधे भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कुछ उम्मीदवारों को अधिसूचना में बताई गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का पालन करना होगा.
आयु सीमा
पोस्टमैन और मेल गार्ड पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए और मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए आवेदन करने वालों की आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
भर्ती के लिए योग्यता
महाराष्ट्र राज्य में पोस्टमैन और मेल गार्ड दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं तक मराठी भाषा पढ़ी होनी चाहिए. वहीं, गोवा राज्य में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं तक कोंकणी या मराठी भाषा का पढ़ी होनी चाहिए.
पोस्टमैन और मेल गार्ड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार कम से कम 12वीं पास होने चाहिए और मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कम से 10वीं पास होने चाहिए.
पोस्टमैन पद के लिए उम्मीदवारों को नियुक्ति की तारीख से दो साल की अवधि के अंदर दो पहिया या तीन पहिया या हल्के मोटर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होना चाहिए. हालांकि, विकलांग व्यक्तियों को ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता से छूट दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं