Lucknow Metro Recruitment: लखनऊ मेट्रो में निकले विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए अब 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है. एग्जीक्यूटिव के 64 पदों और नॉन एग्जीक्यूटिव के 119 पदों पर भर्तियां होनी हैं. भर्ती कुल 183 पदों पर की जाएगी. एग्जीक्यूटिव के तहत असिस्टेंट मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं, नॉन एग्जीक्यूटिव के तहत जूनियर इंजीनियर और पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट के पदों पर भर्ती होगी. वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
Lucknow Metro भर्ती से संबंधित जानकारी
पद का नाम और संख्या
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) - 28 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) - 18 पद
असिस्टेंट मैनेजर (एस एंड टी) - 08 पद
असिस्टेंट मैनेजर (लेखा) - 06 पद
असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) - 02 पद
असिस्टेंट मैनेजर (जनसंपर्क) - 02 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 58 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 40 पद
जूनियर इंजीनियर (एस एंड टी) - 17 पद
पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट - 04 पद
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. योग्यता के संबंध में जानकारी के लिए नीचे लिंक से नोटिफिकेशन देखें.
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 28 साल निर्धारित की गई है.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे.
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी- 590 रुपये
एससी/एसटी- 236 रुपये
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.upmetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं