विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

जादवपुर यूनिवर्सिटी में रिसर्च एसोसिएट और अन्य पदों के लिए वैकेंसी

जादवपुर यूनिवर्सिटी में रिसर्च एसोसिएट और अन्य पदों के लिए वैकेंसी
जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता (Jadavpur University, Kolkata)ने रिसर्च एसोसिएट और गैर-शैक्षणिक/नॉन-टीचिंग (Non- teaching) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

अधिसूचना विवरण / विज्ञापन संख्या REC/N/297/16 के अनुसार, रिसर्च एसोसिएट पदों के लिए 10 अक्टूबर, 2016 और गैर-शैक्षणिक पदों के लिए 21 सितंबर, 2016 को वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1रिसर्च एसोसिएट03 पद
2डॉक्यूमेंटेशन ऑफिसर01 पद
3पीए01 पद
4मल्टी टास्क मेसेंजेर01 पद

शैक्षणिक योग्यता:
रिसर्च एसोसिएट: देश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम-से-कम 55% के साथ एम.ए. और अच्छा अकेडमिक रिकार्ड होना चाहिए. भाषा विज्ञान में Ph.D. या शोध-पत्र प्रकाशित होना चाहिए.

अन्य पदों के लिए शैक्षणिक अभियोग्यता की जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

आवेदन शुल्क:
अधिसूचना विवरण / विज्ञापन संख्या REC/N/297/16 के अनुसार, सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किए गए हैं.

ऐसे करें आवेदन:
रिसर्च एसोसिएट पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी रिसर्च एसोसिएट पदों के लिए 10 अक्टूबर, 2016 और गैर-शैक्षणिक पदों के लिए 21 सितंबर, 2016 को आवश्यक दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं, जो कि यहां आयोजित की जाएगी:

School of Languages and Linguistics
Jadavpur University
188, Raja S.C. Mallick Road
Kolkata - 700032


विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जादवपुर यूनिवर्सिटी में वैकेंसी, रिसर्च एसोसिएट की नौकरी, Recruitment In Jadavpur University, Jadavpur University Vacancy, Vacancy For Research Associate, Academic Jobs, Teaching Jobs, Non-teaching Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com