विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2021

भारतीय तटरक्षक बल के साथ काम करने का सुनहरा मौका, 50 पदों पर निकली हैं भर्तियां

इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य कर्तव्य (General Duty), वाणिज्यिक पायलट और तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) के पदों पर भर्ती की जानी हैं.

भारतीय तटरक्षक बल के साथ काम करने का सुनहरा मौका, 50 पदों पर निकली हैं भर्तियां
इंडियन कोस्ट गार्ड में 50 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द कर दें अप्लाई
नई दिल्ली:

Indian Coast Guard Recruitment 2021: भारतीय तटरक्षक बल यानी इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) में कई पदों पर भर्ती निकली हैं. इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ काम करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए ये एक अच्छा मौका है. इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य कर्तव्य (General Duty), वाणिज्यिक पायलट और तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) के पदों पर भर्ती की जानी हैं. कुल 50 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसलिए जो छात्र इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं. वो तुरंत अप्लाई कर दें.

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी-

सामान्य कर्तव्य (General Duty)  - 30 पद

वाणिज्यिक पायलट प्रवेश (सीपीएल एसएसए) - 10 पद

तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) - 10 पद

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन करने की प्रक्रिया 6 दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है. जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर, 2021 की है. प्रारंभिक चयन परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2022 में किया जाएगा. अंतिम चयन प्रक्रिया फरवरी की शुरुआत से अप्रैल 2022 तक चलेगी. मेरिट लिस्ट जून व जुलाई, 2022 में जारी की जाएगी. चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 

आयु सीमा

1.सामान्य ड्यूटी के पद के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. उनका जन्म 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच होना चाहिए.

2.कॉमर्शियल पायलट एंट्री (सीपीएल-एसएसए) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2003 के बीच होना चाहिए.

3.तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) पद पर आवदेन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच होना चाहिए.

भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं-  Indian coast guard recruitment 2021

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
भारतीय तटरक्षक बल के साथ काम करने का सुनहरा मौका, 50 पदों पर निकली हैं भर्तियां
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com