Clerk Recruitment Exam 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) दिसंबर के महीने में क्लर्क पद पर भर्ती के लिए परीक्षा के पहले चरण का आयोजन करेगा. बता दें कि आईबीपीएस दो स्तरीय परीक्षाओं के माध्यम से राष्ट्रीयकृत बैंकों के लिए क्लर्कों का चयन करता है. क्लर्क सिलेक्शन के लिए प्रिलिमनरी एग्जाम 12,13 और 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. प्रिलिमनरी एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों का मेन एग्जाम 24 जनवरी को होगा. इस एग्जाम में इंटरव्यू नहीं होगा. आईबीपीएस क्लर्क के 10वें संस्करण के एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जल्द ही जारी कर दी जाएगी.
इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्र बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूसीओ बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंद बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र पिछले साल क्लर्क के रिक्रूटमेंट में शामिल हुए थे.
आयु सीमा
इस परीक्षा में 20 से 28 साल तक के ऐसे लोग शामिल हो सकते हैं, जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है.
बता दें कि एससी/ एसटी/ माइनॉरिटी कम्युनिटी/ एक्स सर्विसमैन, डिसेबिलिटी कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम से पहले ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इनमें से जो उम्मीदवार ट्रेनिंग लेना चाहते हैं उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म में इस बारे में लिखना होगा.