HVPNL Recruitment 2022: हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड ने 02 मार्च 2022 को असिस्टेंट इंजीनियर के लिए भर्ती अधिसूचना विज्ञापन संख्या Rectt./HPUs/ GATE-2021 की घोषणा की है. हरियाणा पावर यूटिलिटीज (HPU) यानी हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (HVPNL), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVNL) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) में असिस्टेंट इंजीनियर/ इलेक्ट्रिकल के कुल 62 पद पर भर्तियां निकाली है. ये भर्तियां सीधी भर्तियां गेट-2021 के परिणाम के आधार, सामाजिक आर्थिक मानदंड और अनुभव के आधार पर की जाएंगी. इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अधिकारिक वेबसाइट hvpn.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, वे हरियाणा में 62 रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च 2022 तक करना होगा.
असिस्टेंट इंजीनियरः 62 पद
योग्यता और सैलरी (Qualification & Salary)
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री या समकक्ष योग्यता हो. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इंजीनियरिंग डिग्री में 55 प्रतिशत अंक होना जरूरी है. गेट-2021 स्कोर के आधार पर इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 53100 रुपये से 167800 रुपये सैलरी दी जाएगी.
आयु सीमा (Age limit)
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार की उम्र 20 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. बता दें कि इस भर्ति में हरियाणा के मूल निवासियों को आरक्षण प्राप्त है. अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
पुरुष उम्मीदवार और हरियाणा के एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, वहीं एससी, बीसी-ए, बीसी बी, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये है.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 31 मार्च 2022 तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं