
UPPCL कुल 44 पदों पर भर्ती की जानी है
UPPCL AE Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 44 पदों पर भर्ती की जानी हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 11 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी. जो कि 31 जनवरी तक चलेगी.
यह भी पढ़ें
UP TGT PGT Recruitment 2022: 4163 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए अभी आवेदन करें
Sarkari Naukri: UPPCL Personnel Officer Recruitment 2022: यूपी में निकली सरकारी नौकरी, आवेदन प्रक्रिया यहां से जानें
Sarkari Naukri In UP: यूपी पुलिस में असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर निकली हैं भर्ती, 28 फरवरी तक कर दें आवेदन
निकाली गई वैकेंसी की जानकारी
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर पॉवर, असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन और असिस्टेंट इंजीनियर कंप्यूटर साइंस के पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. किस पद पर कितनी वैकेंसी निकाली गई है उसकी जानकारी इस प्रकार है.
1.असिस्टेंट इंजीनियर पॉवर ट्रेनी (AE Electrical / Power)- 24 पद
2.असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन ट्रेनी (AE Electronics & Telecommunication)- 08 पद
3.असिस्टेंट इंजीनियर कंप्यूटर साइंस ट्रेनी (AE Computer Science / IT)- 12 पद
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में कॉलेज किए गए 15 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई
UPPCL AE Recruitment 2022 के लिए कैसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से निकाली गई इन भर्तियों के लिए जो उम्मीदावार आवेदन करना चाहते हैं. वो इस लिंक पर जाएं https://www.upenergy.in/. यहां पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन मिला जाएगा. जिसे अच्छे से पढ़ लें. जबकि आवेदन करने का लिंक 11 जनवरी को एक्टिव किया जाएगा. आवेदन के लिंक पर क्लिक करके आप फॉर्म को भर दें.
कब होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकाली गई इन भर्तियों की परीक्षा कब होगी. इसके बारे में जानकारी अभी नहीं दी है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिनकी आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल की होगी.