विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2022

HPPSC Recruitment 2022: एचपीपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली, 12 अप्रैल तक आवेदन का मौका

HPPSC Recruitment 2022: इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स स्ट्रीम में इंजीनियरिंग करने वाले उम्मीदवारों के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer ) के पद पर भर्ती निकाली हैं.

HPPSC Recruitment 2022: एचपीपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली, 12 अप्रैल तक आवेदन का मौका
असिस्टेंट इंजीनियर के 76 पद
नई दिल्ली:

HPPSC Recruitment 2022: इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स स्ट्रीम में इंजीनियरिंग करने वाले उम्मीदवारों के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer ) के पद पर भर्ती निकाली हैं. ये भर्तियां असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 76 पदों के लिए है. इंजीनियरिंग ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह अच्छा मौका है. इच्छुक उम्मीदवार एचपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम में आवेदन करना होगा. आवेदन 12 अप्रैल 2022 तक करना होगा. ये भी पढ़ें ः बिहार में शराब बंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 365 कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

HPPSC Recruitment 2022: एचपीपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली, 12 अप्रैल तक आवेदन का मौका

SSC MTS 2020 Final Answer Key Released: एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा की अंतिम आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

OPSC Notification 2022: सर्जन के 351 पदों पर आवेदन का मौका, 30 मार्च तक अप्लाई करें

असिस्टेंट इंजीनियरः 76 पद

योग्यता (Eligibility Criteria)
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियिरंग या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में रेगुलर या फुल टाइम डिग्री हो.

आयु सीमा (Age Limit)
योग्य उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. पर्सनैलिटी टेस्ट में उम्मीदवारों को दो घंटे का कंप्यूटर बेस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट या ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा. स्क्रीनिंग टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

परीक्षा शुल्क (Examination Fee)
इन पदों पर आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं हिमाचाल प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 100 रुपये शुल्क के तौर पर देना होगा. हिमाचल प्रदेश के एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को  किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
आयोग की वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं. होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 12 अप्रैल 2022 तक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com