Govt jobs 2024: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. राजस्थान में जल्द ही बंपर भर्ती निकलने वाली है. राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए राज्य में पांच साल में चार लाख नौकरियां की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस साल राज्य में 1 लाख पदों को भरा जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक 70 हजार भर्तियों का ऐलान किया गया है, जिसमें से 20 हजार को नौकरी दे दी गई है.
61 हजार से ज्यादा भर्तियां
ये भर्तियां राज्य के शिक्षा विभाग और ग्रुप डी पदों के लिए होंगी. इस भर्ती अभियान के जरिए पुस्तकालय अध्यक्ष, शिक्षक, प्रिंसिपल समेत कई तरह के पद होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान शिक्षा विभाग में 62 हजार पद खाली हैं, जिसमें प्रिंसिपल और समकक्ष के 7090 पद, वाइस प्रिंसिपल और समकक्ष के 12041 पद, सीनियर टीचर के 25396, टीचर के 23280 और प्रधानाध्यपक और समकक्ष के 12 हजार से अधिक रिक्त हैं.
IDBI बैंक ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक अप्लाई करें
चार हजार नर्सिंग कर्मचारी
बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राज्य में 1500 नए डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हर साल भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करके युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. मंत्री ने नए रोजगार के अवसरों के लिए स्टार्टअप्स को इक्विटी फंडिंग के द्वारा वित्तीय सहायता दिए जाने हेतु 10 करोड़ रुपए से फंड ऑफ फंड्स बनाये जाने की भी घोषणा की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं