IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक लिमिटेड (IDBI Bank) ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है. आईडीबीआई ने पार्ट टाइम बैंक के मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक पात्र डॉक्टर को अपना बायोडाटा को संलग्न प्रारूप में साधारण डाक से भेजना होगा. आवेदन फॉर्म 24 जुलाई 2024 को शाम 6 बजे या उससे पहले स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 24 जुलाई तक भरे जा सकेंगे. ये भर्तियां अनुबंध पर की जा रही हैं.
IDBI Recruitment 2024: तीन जोन में भर्ती
ये भर्तियां तीन जोन के लिए है. आईडीबीआई बैंक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती दिल्ली, बेलापुर, नवी मुंबई और कॉर्पोरेट सेंटर Cuffe Parade, मुंबई में करेगा.
IDBI Recruitment 2024: जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
1 जुलाई 2024 तक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से एमबीबीएस/एमडी की डिग्री हो. एमडी-मेडिसिन योग्यता रखने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी.
एमबीबीएस डिग्री वालों के लिएः भारतीय चिकित्सा परिषद, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग या राज्य चिकित्सा आयोग के साथ पंजीकरण की तिथि से पात्रता की तिथि (01.07.2024) तक सामान्य चिकित्सक के रूप में न्यूनतम 5 वर्ष (इंटर्नशिप के दौरान प्राप्त अनुभव को पात्रता के लिए नहीं गिना जाएगा) का अनुभव होना चाहिए.
पीजी डिग्री वालों के लिएः भारतीय चिकित्सा परिषद, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग या राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकरण की तिथि से पात्रता की तिथि (01.07.2024) तक सामान्य चिकित्सक के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष (इंटर्नशिप के दौरान प्राप्त अनुभव को पात्रता के लिए नहीं गिना जाएगा) का अनुभव.
1 जुलाई 2024 को उम्मीदवार की उम्र 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
IDBI Recruitment 2024: सैलरी मिलेगी
आईडीबीआई बैंक मेडिकल ऑफिसर के पार्ट टाइम भर्ती के लिए प्रति घंटे 1000 रुपये और वाहन भत्ते के लिए 2000 रुपये प्रति माह और कंपाउंडिंग फीस (यदि लागू हो) 1000 रुपये प्रति माह देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं