Coronavirus: देश में कोरोनावायरस महामारी के चलते इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. ICAI के मुताबिक, नवंबर 2020 के फाइनल एग्जाम में शामिल होने वाले जिन उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग 30 अप्रैल या इससे पहले शुरू करनी थी वे अब अपनी ट्रेनिंग 31 मई या इससे पहले कर शुरू कर सकते हैं. इस बारे में ICAI ने कहा है कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.
ICAI ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी करके बताया, "जिन उम्मीदावरों को अपनी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग 30 अप्रैल या इससे पहले शुरू करनी थी, लेकिन कोविड 19 (Covid-19) के चलते देश में हुए लॉकडाउन की वजह से वे अपनी ट्रेनिंग शुरू नहीं कर सकते हैं तो उन्हें ये मौका दिया जाता है कि वे अपनी ट्रेनिंग 30 मई या इससे पहले शुरू कर सकते हैं. ट्रेनिंग के बाद ही उम्मीदवारों को नवंबर 2020 में होने वाले एग्जाम में बैठने की इजाजत होगी."
ICAI Postponed Practical Training Official Notification
बता दें कि इससे पहले ICAI मई में होने वाला CA का एग्जाम (CA 2020 Exam) भी पोस्टपोन कर चुका है. अब CA का एग्जाम जून और जुलाई के महीने में आयोजित किया जाएगा. पहले ये एग्जाम 2 से 18 मई को होना था, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये एग्जाम 19 जून से 4 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं