विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में टीजीटी के 5000 से अधिक पदों के लिए आवेदन आज से शुरू

DSSSB TGT Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और ड्राइविंग टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 8 फरवरी से शुरू कर दी है.

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में टीजीटी के 5000 से अधिक पदों के लिए आवेदन आज से शुरू
दिल्ली में टीजीटी शिक्षकों की भर्ती
नई दिल्ली:

DSSSB TGT Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और ड्राइविंग टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 8 फरवरी से शुरू कर दी है. डीएसएसएसबी इस भर्ती अभियान के जरिए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और ड्रॉइंग टीचर के कुल 5118 पदों को भरेगा, जिसमें ड्रॉइंग टीचर के 527 पद हैं. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं, वे डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. बोर्ड योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कंबाइंड एग्जामिनेशन 2024 के जरिए करेगा. 

DSSSB TGT Recruitment 2024: नोटिफिकेशन

DSSSB TGT Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 8 फरवरी 2024 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 8 मार्च 2024 रात 11.59 बजे तक 

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

DSSSB TGT Recruitment 2024: पांच हजार से ज्यादा पद

डीएसएसएसबी ने टीजीटी एंड ड्रॉइंग टीचर के कुल 5118 पदों को भरेगा. टीजीटी शिक्षकों की भर्ती हिंदी, अंग्रेजी, सोशल साइंस, मैथ्स, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू सहित कई अन्य विषयों के लिए होंगी.

DSSSB TGT Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही सीटीईटी पास होनी चाहिए. ड्रॉइंग टीचर के लिए ड्राइंग या पेंटिंग या स्कल्पचर या ग्राफिक्स आर्ट में पांच वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए. या ड्राइंग या पेंटिंग या फाइन आर्ट में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. टीजीटी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है. हालांकि महिला उम्मीदवारों को 40 वर्ष की छूट है. 

PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक ने निकाली बंपर वैकेंसी, अधिकारी के 1000 पदों के साथ अन्य पद शामिल, पद, योग्यता डिटेल्स देखें

DSSSB TGT Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए अनारक्षित, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यू वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

DSSSB MTS Recruitment 2024: डीएसएसएसबी मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 567 पद, डिटेल्स देखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com