DSSSB Admit Card 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड इस महीने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है. ये परीक्षाएं 5 जुलाई से शुरू होने वाली हैं, जो 11 जुलाई तक चलेंगी. डीएसएसएसबी ने इन्हीं भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमि कार्ड जारी किया है. डीएसएसएसबी परीक्षाओं के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
DSSSB Admit Card 2023 download link
टीजीटी, पीजीटी परीक्षा
डीएसएसएसबी ने पिछले दिनों ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर(TGT), प्राइमरी ग्रेजुएट टीचर (PGT), लाइब्रेरियन सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली थीं. इन्हीं भर्तियों के लिए परीक्षा 5 जुलाई से होने वाली है. यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. डीएसएसएसबी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा.
डीएसएसएसबी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to Download DSSSB Exam Admit Card 2023
- सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, “E-admit card link of DSSSB examinations of various posts scheduled from 05th July to 11th July 2023” पर क्लिक करें.
- रीडायरेक्ट विंडो पर भेज दिया जाएगा. यहां एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- ऐसा करने पर डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब डीएसएसएसबी हॉल टिकट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं