Central Bank of India Recruitment 2022: बैंक में नौकरी करने का सपना होगा सच, 535 पदों पर निकली है भर्ती

Central Bank of India Recruitment 2022: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय स्तर, अंचल कार्यालय स्तर और केंद्रीय कार्यालय स्तर पर ये भर्ती की जानी हैं. कुल 535 पदों पर ये भर्ती होगी.

Central Bank of India Recruitment 2022: बैंक में नौकरी करने का सपना होगा सच, 535 पदों पर निकली है भर्ती

Sarkari Naukri In Bank: आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी है

नई दिल्ली:

Central Bank of India Recruitment 2022:सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं. बैंक में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri In Bank) करने का ये एक अच्छा मौका है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय स्तर, अंचल कार्यालय स्तर और केंद्रीय कार्यालय स्तर पर ये भर्ती की जानी हैं. कुल 535 पदों पर ये भर्ती होगी. आवेदन केवल ऑफलाइन के माध्यम से ही की जा सकती है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 28 फरवरी 2022 तक चलने वाली है. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन पत्र को भर दें. 28 फरवरी 2022 के बाद हासिल किए गए आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2022 से जुड़ी जानकारी -

क्षेत्रीय कार्यालय स्तर-  360 पद
अंचल कार्यालय स्तर-  108 पद
केंद्रीय कार्यालय स्तर-  67 पद

कुल 535

बैंक के अधिकारी जो 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति हुए हैं. वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2022 चयन मानदंड

आवेदन के आधार पर जिन उम्मीदवारों को चुना जाएगा उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिसके आधार पर चुने गए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2022 आवेदन शुल्क

590 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा. डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से  "सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-" के नाम पर भरनी होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मिल जाएगी. एक बार आवेदन फॉर्म को भरने से पहले नोटिफिकेशन के अच्छे से पढ़ लें.