Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 25 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा (Rajasthan Police Constable Result 2022) में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ ही परीक्षा दे चुके उम्मीदवार आंसर-की भी वेबसाइट से चेक और डाउनलोड करसकते हैं. बता दें कि आंसर-की एक दिन पहले यानी 24 तारीख को ही पुलिस भर्ती मुख्यालय द्वारा जारी किया गया था. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट के साथ ही आंसर-की भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Rajasthan Police Constable Result 2022: आंसर-की
प्रत्येक प्रश्न पत्र सीरीज का आंसर-की वेबसाइट पर दिया गया है, जहां से उम्मीदवार अपने आंसर का मिलान कर सकते हैं. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 परीक्षा का आयोजन 13 से 16 मई तक किया गया था. परीक्षा 2 जुलाई को भी हुई थी. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है, वे राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्र होंगे. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET/PST) में भाग लेना होगा.
झारखंड में 50 हजार सहायक शिक्षकों की होगी भर्ती, हेमंत सोरेन सरकार ने दी मंजूरी
Rajasthan Police Constable Result 2022: चार हजार से ज्यादा पद
बता दें कि यह भर्ती अभियान राजस्थान में कॉन्स्टेबल के कुल 4,588 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. कुल 4,588 पदों में से 55 पदों पर कॉन्स्टेबल चालक गैर-टीएसपी, 717 पदों पर कॉन्स्टेबल जनरल टीएसपी, 65 पद कॉन्स्टेबल चालक टीएसपी, 3,574 पद जनरल टीएसपी, 23 पद कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी और 154 पदों पर कॉन्स्टेबल पुलिस दूरसंचार की भर्ती की जाएगी.
Rajasthan Police Constable Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1.सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2.फिर नीचे दिए गये राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक को क्लिक करें
3.फिर होमपेज पर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक को क्लिक करें
4.अब अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
5.ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा
6. रिजल्ट को डाउनलोड करें
7.अंत में रिजल्ट की एक प्रति का प्रिंट निकाल कर रख लें.
RPSC हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती के लिए आवेदन फिर से शुरू, इस उम्र वाले कर सकेंगे अप्लाई
CBI छापों पर छिड़ी लड़ाई, तेजस्वी यादव बोले- सीबीआई, ED और इनकम टैक्स बीजेपी की 'जमाई'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं