विज्ञापन
This Article is From May 31, 2024

Freshers के लिए मार्केट में नौकरियां ही नौकरियां, इन तीन सेक्टरों में फ्रेशर्स की डिमांड है सबसे अधिक

Freshers Jobs: अक्सर युवाओं की शिकायत होती है कि फ्रेशर्स (Freshers) के लिए मार्केट में नौकरियां नहीं हैं. हालिया रिपोर्ट यह बताती है कि भारत में फ्रैश ग्रेजुएट्स (Fresh Graduates) के लिए नौकरियों की कोई कमी नहीं है. इन तीन सेक्टरों में युवाओं के लिए...

Freshers के लिए मार्केट में नौकरियां ही नौकरियां, इन तीन सेक्टरों में फ्रेशर्स की डिमांड है सबसे अधिक
Freshers के लिए मार्केट में नौकरियां ही नौकरियां
नई दिल्ली:

Jobs For Freshers: अक्सर युवाओं की शिकायत होती है कि फ्रेशर्स (Freshers) के लिए मार्केट में नौकरियां नहीं हैं, लेकिन बुधवार को आई एक रिपोर्ट यह बताती है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर और प्रोग्रामिंग एनालिस्ट में फ्रैश ग्रेजुएट्स (Fresh Graduates) के लिए नौकरियां ही नौकरियां हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि फ्रेशर्स के लिए भारत में अवसरों की कोई कमी नहीं है. देश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer), सिस्टम इंजीनियर (System Engineer) और प्रोग्रामिंग एनालिस्ट (Programming Analyst) उन तीन टॉप नौकरियों (Top Job 2024) में शामिल है, जिनमें फ्रैश ग्रेजुएट्स की मांग सबसे अधिक है. लिंक्डइन प्रोफेशनल नेटवर्क की ओर से जारी की गई इस रिपोर्ट में बताया गया कि एंट्री लेवल जॉब के लिए डिजाइन, एनालिस्ट्स और प्रोग्रामिंग टॉप स्किल हैं, जिनकी मांग सबसे अधिक है.

UPSC की नई भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित स्पेशलिस्ट के कई पद, बिना परीक्षा होगा चयन

हाइब्रिड नौकरियों में 52% का इजाफा (Hybrid jobs increased by 52%)

रिपोर्ट में बताया गया है कि सालाना आधार पर ऑन-साइट यानी कार्यस्थल पर नौकरी में 15 प्रतिशत की गिरावट हुई है. वहीं, हाइब्रिड नौकरियों में 52 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. 

ग्रेजुएट के लिए बंपर नौकरियां (Bumper jobs for graduates)

रिपोर्ट में बताया गया है कि नौकरी परिदृश्य में बदलाव नए ग्रेजुएट्स को चुनने और आगे बढ़ने के लिए कार्य व्यवस्था की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है. आगे कहा गया कि बैचलर डिग्री के साथ युवा पेशेवरों को लिए यूटिलिटी तेजी से बढ़ती हुई इंडस्ट्री है. इसके अलावा ऑयल, गैस एवं माइनिंग, रियल एस्टेट, सामानों की रेंटल सर्विसेज और कंज्यूमर सर्विसेज में नए ग्रेजुएट्स के लिए नौकरियां तेजी से बढ़ रही हैं. 

SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत

बिना डिग्री की नौकरी के अवसर (Job opportunities without a degree holder)

रिपोर्ट में बताया गया कि जिन लोगों के पास बैचलर डिग्री नहीं है. उनके पास भी नौकरी के काफी सारे अवसर हैं, जिसमें शिक्षा, टेक्नोलॉजी और मीडिया सेक्टर शामिल है.वे सॉफ्टवेयर, सेक्रेटरी और डिजाइन इंजीनियर जैसे पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि मास्टर डिग्री होल्डर्स को भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर और डेटा एनालिस्ट के पद पर नियुक्त किया जा रहा है.

AI की वजह से बढ़ रहे हैं रोजगार (Jobs are increasing due to AI) 

लिंक्डइन करियर एक्सपर्ट और इंडिया सीनियर मैनेजिंग एडिटर, निरजिता बनर्जी की ओर से कहा गया है कि कई स्किल आज के समय इंडस्ट्रीज में हस्तांतरणीय हैं. एआई के आने से कई फील्ड में टेक से जुड़े रोजगार बढ़ रहे हैं. इस कारण से कंपनियां विविध शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले पेशेवरों की तलाश कर रही हैं.

UPSC Prelims 2024: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 16 जून को, आईएएस, आईपीएस एग्जाम पैटर्न के साथ मार्किंग स्कीम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com