BSNL Recruitment 2023: बीएसएनएल ने कहा जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर भर्ती की अधिसूचना FAKE
नई दिल्ली: BSNL Recruitment 2023: सोशल मीडिया (Social media) साइट्स पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के 11 हजार से अधिक पदों को भरने का दावा किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने कहा कि उसने इस तरह के किसी भी भर्ती अभियान की घोषणा नहीं की है. बीएसएनएल ने बुधवार को पुष्टि की कि कई मीडिया प्रकाशनों द्वारा रिपोर्ट की गई जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर्स ( BSNL JTO 2023 ) की भर्ती की अधिसूचना नकली है. सोशल साइट पर वायरल हुए नोटिस में दावा किया गया है कि BSNL JTO के कुल11,705 रिक्त पदों को भरने जा रहा है. बीएसएनएल ने जेटीओ भर्ती 2023 के भ्रामक खबर को लेकर ट्विट भी किया है.