विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2022

Bihar Civil Court Vacancy 2022: बिहार सिविल कोर्ट में स्टेनो, चपरासी, क्लर्क और कोर्ट रीडर के 7692 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Bihar Civil Court Vacancy 2022: बिहार के सिविल कोर्ट में स्टेनो, चपरासी, क्लर्क और कोर्ट रीडर के कुल 7692 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

Bihar Civil Court Vacancy 2022: बिहार सिविल कोर्ट में स्टेनो, चपरासी, क्लर्क और कोर्ट रीडर के 7692 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
Bihar Civil Court Vacancy 2022: बिहार सिविल कोर्ट में स्टेनो, चपरासी, क्लर्क और कोर्ट रीडर के कुल 7692 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है.

Bihar Civil Court Vacancy 2022: बिहार में नौकरी तलश रहे युवाओं के लिए बंपर जॉब वैकेंसी निकली है. बिहार सिविल कोर्ट में स्टेनो, चपरासी, क्लर्क और कोर्ट रीडर के कुल 7692 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. बिहार सिविल कोर्ट वैकेंसी (Bihar Civil Court Recruitment 2022के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर जाकर या फिर यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में निकली अनेकों पदों पर 5000 से अधिक वैकेंसी, इस लिंक से करें अप्लाई

Bihar Civil Court Vacancy 2022: जानें कितने पदों पर होगी भर्ती 

  • क्लर्क - 3325
  • स्टेनोग्राफर - 1562
  • कोर्ट रीडर - 1132 
  • चपरासी - 1672

लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ पढ़ें

Bihar Civil Court Vacancy 2022: सिलेबस 

बिहार सिविल कोर्ट की इस वैकेंसी के लिए सभी पदों के अनुसार सिलेबस अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जिस भी पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें, पैटर्न से लेकर सिलेबस और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध है. 

Bihar Civil Court Clerk Vacancy 2022 - नोटिफिकेशन पढ़ें 
Bihar Civil Court Steno Vacancy 2022 - नोटिफिकेशन पढ़ें
Bihar Civil Court Peon Vacancy 2022 - नोटिफिकेशन पढ़ें
Bihar Civil Court Court Reader Vacancy 2022 - नोटिफिकेशन पढ़ें

Bihar Civil Court Vacancy 2022: महत्वपूर्ण तारीखें 

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 20 सितंबर 2022 
आवेदन करने की अंतिम तारीख - 20 अक्टूबर 2022 

Bihar Civil Court Vacancy 2022: कौन कर सकता है आवेदन 

क्लर्क - किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और साथ की कंप्यूटर की नॉलेज भी.
स्टेनोग्राफर - उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए, स्टेनोग्राफी और कंप्यूटर की समझ होनी चाहिए. 
कोर्ट रीडर - कंप्यूटर टाइपिंग कर लेते हों और ग्रेजुएट डर्ग्री वाले आवेदन कर सकते हैं. 
चपरासी - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com