Advertisement

PNB घोटाला: रिजर्व बैंक ने कहा- हमने बैंक की प्रणाली का आकलन किया है, उचित कारवाई करेंगे

पंजाब नेशनल बैंक में घोटाला सामने आने के बाद रिजर्व बैंक ने आज कहा है कि उसने घोटाले से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक की नियंत्रण प्रणाली का आकलन किया है और वह मामले में ‘उचित निरीक्षणात्मक कारवाई’ करेगा

Advertisement
Read Time: 2 mins
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक में घोटाला सामने आने के बाद रिजर्व बैंक ने आज कहा है कि उसने घोटाले से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक की नियंत्रण प्रणाली का आकलन किया है और वह मामले में ‘उचित निरीक्षणात्मक कारवाई’ करेगा. देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक के समक्ष 11,400 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यह मामला आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी से जुड़़ा है.

यह भी पढ़ें - सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला, समय राहते कार्रवाई क्‍यों नहीं?

रिजर्व बैंक ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की नियंत्रण प्रणाली को लेकर पहले ही निरीक्षणात्मक आकलन कर लिया है. ‘पीएनबी में जो धोखाधड़ी का मामला सामने आया है वह आंतरिक नियंत्रण प्रणाली की असफलता और उसके एक अथवा अधिक कर्मचारियों के दोषपूर्ण व्यवहार की वजह से उपजे संचालन जोखिम का मामला है.’ 

यह भी पढ़ें - मोदी सरकार पर कांग्रेस का हल्लाबोल जारी, कहा- सबसे बड़े 'बैंक लूट घोटाले' पर मोदी चुप क्यों?

वक्तव्य में कहा गया है, ‘रिजर्व बैंक ने पहले ही पीएनबी की नियंत्रण प्रणाली की व्यवस्था संबंधी आकलन कर लिया है और अब वह मामले में उचित निरीक्षिणात्मक कारवाई करेगा.’ रिजर्व बैंक ने मीडिया में आई उन खबरों से भी इनकार किया है जिनमें कहा गया है कि रिजर्व बैंक ने पीएनबी से कहा है कि वह गारंटी पत्र के तहत दिये गये अपने वचन को पूरा करने और संबंधित बैंकों को भुगतान करे. 

VIDEO: कांग्रेस ने कहा - पीएनबी घोटाला 21,301 करोड़ का

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sikkim Flood: भारी बारिश ने मचाया कहर, अलग-अलग हादसों में 3 की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: