
एक सुनियोजित टूर, भारी सोने के आभूषण, संदिग्ध लेन-देन और रिश्तों के भीतर पलती साजिश. सबने मिलकर इस पूरे मामले को देशभर में सुर्खियों में ला दिया है. शुरुआत सोनम द्वारा बुक किए गए टूर से हुई, जहां परिवार को ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. हनीमून पर 10 लाख से ज्यादा का गोल्ड लेकर जाने का रहस्य अब जांच का बड़ा क्लू बन गया है. शादी के दौरान बड़े बैंक ट्रांजेक्शन और राज कुशवाहा से लंबी बातचीत ने सोनम पर शक की सुई घुमा दी. मेघालय और इंदौर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सोनम ने आखिरकार परिवार से संपर्क साधा.
शुरुआत एक टूर से हुई
सोनम ने ही इस टूर की पूरी तैयारी की थी. फ्लाइट टिकट से लेकर होटल बुकिंग तक सभी व्यवस्थाएं उसी ने की थीं. दिलचस्प बात यह थी कि सोनम के परिवार को इस टूर की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी. शादी के बाद सोनम अपने मायके से ही पहली बार विदा होकर सीधे एयरपोर्ट पहुंची थी.
गोल्ड का रहस्य
हनीमून पर जितना सोना सोनम और राजा लेकर निकले थे, वही इस कहानी का बड़ा क्लू बना. राजा की मां ने भी सवाल उठाया था कि आखिर हनीमून पर कौन इतना सोना पहनकर कौन जाता है? अकेले राजा के पास ही 10 लाख से ज्यादा का गोल्ड था. डायमंड रिंग, गले की चेन, ब्रेसलेट समेत कई आभूषण थे.
शिलॉन्ग जाना पहले से तय था
सोनम के परिजन पहले भी शिलॉन्ग घूम कर आ चुके थे. सोनम की मां ने यह जानकारी राजा की मां को भी दी थी. अब समझा जा रहा है कि यह पहले से बनाई गई साजिश का हिस्सा था.
संदिग्ध लेन-देन की कहानी
शादी के दौरान ही सोनम ने राजा के साथ बड़े बैंक ट्रांजेक्शन किए थे. ये लेन-देन अब पुलिस के लिए जांच का बड़ा आधार बन गए हैं.
राज कुशवाहा से गहरी बातचीत
इंदौर क्राइम ब्रांच ने सोनम और राजा की कॉल डिटेल खंगाली। इसमें सामने आया कि सोनम लगातार राज कुशवाहा से लंबी बातचीत करती थी। यही से शक की सुई सोनम पर आ टिकी।
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
मेघालय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गाइड के माध्यम से संदिग्धों की पहचान की. इसमें मध्य प्रदेश के 3-4 लोगों के नाम सामने आए. जानकारी इंदौर पुलिस को सौंपी गई और फिर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हुई.
परिवार ही आखिरी सहारा
हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश नाकाम हो गई. घटनास्थल से काफी दूर होने के कारण साजिशकार घबरा गए. सोनम के सभी संपर्क टूट चुके थे, आखिरकार उसने परिवार से संपर्क साधा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं