विज्ञापन
43 minutes ago
नई दिल्ली:

संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार ने सदन को हंगामेदार बना दिया. हंगामे की वजह से आज भी दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित हो रही है. विपक्षी दलों ने जहां पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की पारदर्शिता को लेकर सरकार से जवाब मांगते हुए संसद में जोरदार नारेबाजी की, हंगामे की वजह से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति पर कायम है और सरकार चर्चा के लिए तैयार दिख रही है. इस लिहाज से संसद का माहौल आज भी कल जैसा ही गर्म रहा है.

Parliament Monsoon Session:

बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने क्या कहा

आज संसद भवन में राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत तमाम विपक्षी सांसदों ने बिहार वोटर लिस्ट स्पेशल रिवीजन के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "वोटर लिस्ट रिवीजन लोकतंत्र का कत्ल है इसलिए हम बार-बार बोल रहे हैं ये एकदम गलत है.."

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पीएम मोदी क्या बोले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद आज कहा कि उन्हें कई भूमिकाओं में देश की सेवा का मौका मिला है और वह उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.''

लोकसभा में सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

सदन में विपक्ष का हंगामा ना रुकने की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. 

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

राज्यसभा में हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज जैसे ही दोबारा 12 बजे कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे. नतीजतन 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

कोई बीच कार्यकाल में अपना इस्तीफा देते हैं, ये पूरी सरकार पर प्रश्न है... आरजेडी सांसद मनोज झा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया है. मुझे इस सरकार की कुछ चीजें जो बेहद परेशान करती है कि गैर पारदर्शिता इनकी पहचान बन गई है, कोई निर्णय क्यों होता है? कोई बीच कार्यकाल में अपना इस्तीफा देते हैं, ये पूरी सरकार पर प्रश्न है. अभी तक प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है की नहीं ये भी चिंता का विषय है..."

राज्यसभा की बिज़नेस एडवाइज़री समिति की बैठक 5:30 बजे

  1. राज्यसभा की बिज़नेस एडवाइज़री समिति की बैठक 5:30 बजे 
  2. बैठक को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश चेयर करेंगे
  3. कल शाम को BAC की बैठक में राज्यसभा के नेता सदन जेपी नड्डा और संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजु नहीं पहुंचे थे. 
  4. सरकार की ओर से राज्य मंत्री मुरुगन ने बताया था कि वे दोनों नेता दूसरी बैठक में व्यस्त हैं लिहाज़ा इसे रिशेड्युल किया जाए 
  5. इसलिए BAC की बैठक आज के लिए रिशेड्युअल कर दी गई थी

यह शॉकिंग है...उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अशोक गहलोत

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे न सिर्फ संविधानिक व्यवस्था के लिए गंभीर, बल्कि राजस्थान के लिए बहुत ही चौंकाने वाला बताया है. गहलोत ने कहा यह इस्तीफा चौंकाता है. खासतौर पर राजस्थान के लोगों के लिए यह शॉकिंग है. मैंने कुछ दिन पहले जोधपुर में कहा था कि लोकसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति दोनों ही दबाव में काम कर रहे हैं, आज ये बात सामने आ गई है.

बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर संसद भवन में विपक्ष का हल्ला बोल

बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर संसद भवन में विपक्ष का प्रदर्शन हो रहा है. विपक्ष के तमाम सांसद पोस्टर के जरिए अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. इस प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद है.

शिवराज ने जोड़े हाथ, फिर भी नहीं थमा हंगामा... 2 मिनट में ही लोकसभा की कार्यवाही स्‍थगित

लोकसभा में भी आज जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही जोरदार हंगामा होने लगा. हालांकि स्पीकर ने सांसदों को शांत करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. इस दौरान बीच में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उठकर कहा कि आज किसानों का दिन है, सवाल पूछने दीजिए. हम हर सवाल का जवाब देंगे. लेकिन विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा, जिसके बाद कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

धनखड़ की जगह आज उपासभापति हरिवंश की मौजूदगी में शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही

आज राज्यसभा में मॉनसून सत्र की कार्यवाही में जगदीप धनखड़ नजर नहीं आए क्योंकि वो उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उनकी जगह उपसभापति की मौजूदगी में राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. हालांकि सदन शुरू होते ही हंगामे की वजह से 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग पर क्या बोले भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल

भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा पर कहा, "..सरकार विपक्ष के सभी प्रश्नों का जवाब देना चाहती है... 16 घंटे लोकसभा में और 9 घंटे राज्यसभा में दिया जाएगा. इससे साफ है और पीएम मोदी ने भी कहा था कि ये सदन चर्चा के लिए है और इस बार इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पूरे विश्व ने भारत की सेना का शौर्य देखा तो उस आधार पर इसे एक विजय उत्सव की तरह मनाए....तो मैं आग्रह करूंगा आज सदन सुचारू रूप से चले.."

आज सदन नहीं जाएंगे, स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा...जगदीप धनखड़ के करीबी सूत्र का दावा

उपराष्ट्रपति धनखड़ के करीबी सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते पद से इस्तीफा दिया है और आज वे संसद नहीं जाएंगे. वे अपने आवास पर ही रहेंगे और इस फैसले पर दोबारा विचार की कोई संभावना नहीं है. परिवार के सदस्यों ने भी लंबे समय से उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई थी और चाहते थे कि वे आराम करें

हाल ही में नैनीताल दौरे के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. सोमवार को उन्होंने राष्ट्रपति से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा. चूंकि संविधान में उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को स्वीकार करने की प्रक्रिया नहीं है, इसलिए इस्तीफा देना ही पर्याप्त माना जाता है. अब वे पूर्व उपराष्ट्रपति हैं और उनके लिए किसी फेयरवेल कार्यक्रम की योजना नहीं बनाई गई है.

ये हमारे लिए चौंकाने वाला है...उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन

दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा,"...ये हमारे लिए चौंकाने वाला है क्योंकि कल शाम तक वह संसद में पूरी तरह शामिल थे, अचानक कौन-सी बात हो गई...यहां पर कोई सुरक्षित नहीं है.."

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बड़ी हलचल, चल रही बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले हलचल तेज हो गई है. बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग संसद भवन में जारी है, जिसमें कानून मंत्री और विदेश मंत्री समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं. वहीं, विपक्ष भी रणनीति बनाने में जुटा है—राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में राहुल गांधी की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि आज का दिन संसद में काफी गरम रहने वाला है.

उन्होंने ये फैसला क्यों लिया...उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

 दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, " मैं उपराष्ट्रपति जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. लेकिन जिस तरह से ये इस्तीफा हुआ है ये इस समय बहुत ही बड़ा रहस्या है, उन्होंने ये फैसला क्यों लिया इसका विवरण अगर वह दें तो बहुत अच्छा रहेगा...देश के 140 करोड़ लोग इससे जानना चाहेंगे, अगर वह इस पर प्रकाश डाले तो सबके लिए अच्छा होगा.."

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने SIR पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत किया

संसद का मानसून सत्र | कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तत्काल मामले और लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए इसके खतरे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत किया,

राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया

राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया है और चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चुनाव से पहले की गई विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया से उत्पन्न चिंताओं पर चर्चा करने की मांग की है. इसके बाद, पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में इसी तरह की प्रक्रियाएँ आयोजित करने की योजना बनाई जाए, जहां उच्च स्तर का प्रवासन, विस्थापन और दस्तावेज़ीकरण संबंधी कमज़ोरियां बनी हुई हैं. इस तरह की कार्रवाइयों से गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के एक बड़े वर्ग के मताधिकार से वंचित होने की गंभीर आशंकाएँ पैदा होती हैं.

संजय सिंह AAP राज्यसभा सांसद ने राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया

संसद का मानसून सत्र | संजय सिंह AAP राज्यसभा सांसद ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है और बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग की है.

संसद में आज फिर ऑपरेशन सिंदूर के मौके पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

संसद में ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर जोरदार हंगामे के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति पर कायम है और सरकार चर्चा के लिए तैयार दिख रही है. इस लिहाज से संसद का माहौल आज भी गरम रहने की पूरी संभावना है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com