
- दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के सक्रिय होने से देश के उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक भारी बारिश हो रही है.
- भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान और अलर्ट जारी किया है.
- मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:


दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून देश भर पर मेहरबान है. इसके कारण उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक जमकर बारिश हो रही है. देश के कई इलाके इस झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और इसके कारण कई जगहों पर लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है. साथ ही आईएमडी ने आज भी कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
- मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण आज से दो दिनों में पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
- इसके साथ ही देश के दक्षिणी भागों में भी मॉनसून की सक्रियता साफ नजर आ रही है. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले 6 से 7 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

आज किस राज्य में कौनसा अलर्ट
- राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज IMD ने भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
- इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
- केरल में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ही अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

कल किस राज्य में रहेगा रेड अलर्ट
- उत्तराखंड में 20 और 21 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
- जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के इलाके में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
- केरल में 20 जुलाई को भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां के कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
- कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इन जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश
भारी से अत्यंत भारी बारिश
- पूर्वी मध्य प्रदेश
भारी से बहुत भारी बारिश
- तटीय कर्नाटक
- तटीय आंध्र प्रदेश
- तेलंगाना
- उप हिमालयी पश्चिम बंगाल
- ओडिशा
- पश्चिमी मध्य प्रदेश
- पूर्वी राजस्थान
- पूर्वी उत्तर प्रदेश
भारी बारिश
- पश्चिमी राजस्थान
- मिजोरम
- असम
- अरुणाचल प्रदेश
- बिहार
- गोवा
- मध्य महाराष्ट्र
- रायलसीमा
- तमिलनाडु
- उत्तरी आंतरिक कर्नाटक
- छत्तीसगढ़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं