Advertisement

हरियाणा की कई खापों ने किसान आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया

हरियाणा की कई खापों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के ''दिल्ली चलो'' आह्वान में शामिल होने का रविवार को निर्णय लिया.

Advertisement
Read Time: 5 mins
किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं.
चंडीगढ़:

हरियाणा की कई खापों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के ''दिल्ली चलो'' आह्वान में शामिल होने का रविवार को निर्णय लिया. हरियाणा की दादरी सीट से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि रोहतक में हुई 30 खापों (जाति परिषद) के प्रमुखों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. वह ''सांगवान खाप'' के प्रमुख भी हैं. 

विधायक ने कहा कि दिल्ली की पालम खाप ने भी बैठक में हिस्सा लिया, जिसका नेतृत्व इसके प्रमुख राम करण सोलंकी ने किया. उन्होंने कहा, '' बैठक में भाग लेने वाली सभी खापों ने दिल्ली सीमा पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों का आम सहमति से समर्थन करने का फैसला किया.''

Advertisement

सांगवान ने कहा, '' यह फैसला लिया गया कि विभिन्न खाप अपनी-अपनी पंचायतों में सोमवार को बैठक करेंगी और इसके बाद वे लोग एकत्र होकर किसानों के समर्थन में दिल्ली की ओर कूच करेंगे.''

उन्होंने बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, '' ठंड के मौसम में हजारों किसान सड़कों पर हैं. सरकार को तत्काल उनसे बात करनी चाहिए और मुद्दे को सुलझाना चाहिए.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BREAKING: Punjab में कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, Lashkar E Taiba के नाम से आई चिट्ठी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: