Advertisement

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह 33 मजदूरों को हवाई जहाज से दिल्ली से पटना ले गए

Lockdown: सांसद संजय सिंह ने अपने पूरे साल में मिलने वाले हवाई यात्रा कोटे के सभी टिकट प्रवासी मजदूरों के नाम कर दिए

Advertisement
Read Time: 4 mins
मजदूरों के साथ पटना रवाना होते हुए सांसद संजय सिंह.
नई दिल्ली:

Lockdown: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने पूरे साल में मिलने वाले हवाई यात्रा कोटे के सभी टिकट प्रवासी मजदूरों के नाम कर दिए हैं. बुधवार को संजय सिंह अपने साथ 33 प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से पटना ले गए. यह मजदूर लॉकडाउन के चलते बने हालात के कारण दिल्ली से अपने मूल निवास स्थान लौटना चाहते थे. उनको संजय सिंह हवाई यात्रा करवाकर पटना ले गए.

प्रत्येक सांसद को पूरे साल में हवाई यात्रा करने के लिए 34 टिकट मिलते हैं. संजय सिंह ने अपने कोटे के यही टिकट मजदूरों को दिए जिससे शायद वे पहली बार हवाई जहाज का सफर तय कर सके. सांसद संजय सिंह अपने साथ सभी श्रमिक साथियों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट से पटना के लिए शाम 6 बजे की विस्तारा एयरलाइन्स की फ्लाइट UK-715 से रवाना हुए.

Advertisement

बता दें कि आप सांसद संजय सिंह बसों के माध्यम से भी हजारों श्रमिकों को उनके घर पहुंचा चुके हैं. वे अब तक दिल्ली से 45 बसों को रवाना कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
FT Report | जानकारों ने कहा भारत की तरक्की से चिढ़ी विदेशी ताक़तों की है ये चाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: