विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2017

गुजरात राज्यसभा चुनाव में NCP से आया ट्विस्ट, पढ़ें 7 खास बातें

दूसरी ओर बीजेपी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार राज्यसभा जाने की तैयारी में हैं. शाह के साथ स्मृति ईरानी का जीतना तय है.

गुजरात राज्यसभा चुनाव में NCP से आया ट्विस्ट, पढ़ें 7 खास बातें
गुजरात राज्यसभा में चुनाव
अहमदाबाद: गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आज वोट डाले जाने हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के मैदान में होने से ये चुनाव कांग्रेस के लिए साख का सवाल बन गया है. कांग्रेस के पास फिलहाल 44 विधायकों का समर्थन है और जीत के लिए 45 वोटों की जरूरत है. ऐसे में अहमद पटेल की निगाहें एनसीपी के दो और जेडीयू के एक विधायक पर टिकी है. साथ ही अहमद पटेल के सामने अंतिम समय तक अपने विधायकों को ख़रीद-फ़रोख़्त से बचाने की चुनौती भी होगी.

1.दूसरी ओर बीजेपी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार राज्यसभा जाने की तैयारी में हैं. शाह के साथ स्मृति ईरानी का जीतना तय है. 

2.हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए तीसरे उम्मीदवार बलवंत सिंह के लिए राज्यसभा की राह मुश्किल ज़रूर होगी हालांकि माना जा रहा है कि शंकर सिंह वाघेला का रिश्तेदार होने की वजह से वाघेला समर्थक कांग्रेस विधायक उनके लिए क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं. 

पढ़ें: गुजरात के सीएम विजय रुपानी बोले- गुजरात से राज्यसभा की तीनों सीटें हम ही जीतेंगे

3.कांग्रेस की निगाहें एनसीपी विधायकों के वोट पर टिकी हैं और अहमद पटेल इसके लिए आश्वस्त भी हैं कि एनसीपी विधायक उनके लिए वोट करेंगे, लेकिन कांग्रेस को समर्थन को लेकर एनसीपी ख़ुद उहापोह की हालत में है.

4.एनसीपी सांसद तारिक़ अनवर का कहना है कि उनकी पार्टी के विधायक कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देंगे, वहीं गुजरात एनसीपी विधायक कांधल जडेजा का कहना है कि प्रफुल्ल पटेल ने उन्हें बीजेपी को वोट देने को कहा है. 

पढ़ें: क्या करना है और क्या नहीं, यह मेरे और अहमद पटेल का आपसी मामला : NDTV से शंकर सिंह वाघेला

5.गुजरात कांग्रेस की कशमकश और वहां सीटों के समीकरण पर
  • गुजरात राज्यसभा चुनाव
  • सीटों का समीकरण
  • राज्यसभा चुनावों में जीत के लिए जादुई आंकड़ा: 45 वोटों का है
  • जबकि मौजूदा हालात में कांग्रेस के साथ कुल  44 विधायक हैं
  • इससे पहले 6 कांग्रेसी विधायकों ने पार्टी छोड़ी, जबकि 7 विधायकों का रुख़ तय नहीं
  • एनसीपी के पास  2 विधायक हैं
  • वहीं जेडीयू का भी गुजरात में 1 विधायक है
  • बागी बीजेपी विधायक कलिन कोटाडिया ने राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोट किया

6.बीजेपी की रणनीति
  • वहीं बीजेपी के पास 122 विधायक हैं. अमित शाह और स्मृति ईरानी को 45-45 मिलने के बाद बलवंत सिंह राजपूत के लिए 32 वोट अतिरिक्त हैं
  • यानी राजपूत को जीतने के लिए कुल 13 वोट और चाहिए. अगर कुछ और कांग्रेसी विधायक इस्तीफा देते हैं 
  • तो ये जीत का आंकड़ा घट जाएगा और अहमद पटेल का हारना तय हो जाएगा
7.राज्‍यसभा की आज 10 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहा है. इनमें से तीन सीटें गुजरात, छह सीटें पश्चिम बंगाल और एक सीट मध्‍य प्रदेश से है. इनमें से सबसे ज्‍यादा रोचक मुकाबला गुजरात का है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि यहां से कांग्रेस नेता अहमद पटेल को घेरने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com