कोरोनावायरस और लॉकडाउन को लेकर तरह-तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है. सरकार से आज सुप्रीम कोर्ट ने भी पूछा है कि फेक न्यूज फैलाने के वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. अभी बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर अफवाह फैली है कि अप्रैल के मध्य में सरकार इमरजेंसी की घोषणा करने की वाली है और सारा प्रशासन सेना के हाथ में चला गया जाएगा. इसको लेकर भारतीय सेना की ओर से बयान जारी कर खंडन करना पड़ा है. दूसरी ओर लॉकडाउन को लेकर भी अफवाह फैलाई जा रही थी कि सरकार इसको बढ़ाने वाली है, इसे लेकर सरकार के शीर्ष अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐसी अटकलों को विराम दिया है. इन हालात के बीच आज 1 अप्रैल भी है. इस दिन लोग एक दूसरे को 'मूर्ख' बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस दौरान ऐसी बातें भी बोली जाती हैं जिनमें बिलकुल सच्चाई नहीं होती है. कोरोनावायरस को लेकर भी कुछ लोग ऐसी हरकतें कर सकते हैं जो न देश के हित में और न समाज के हित में होंगी.
1-सोशल मीडिया पर फेक न्यूज बिलकुल न फैलाएं
लॉकडाउन या कोरोनावायरस को लेकर मजाक में कोई ऐसी न्यूज न फैलाएं जो बिलकुल गलत साबित हो. इससे आपका और किसी का भी नुकसान हो सकता है. सरकार भी फेक न्यूज फैलाने वालों पर नजर रख रही है और अब तक कई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो चुकी है.
2-कोरोनावायरस को लेकर लोग किताबों का जिक्र
कई मैसेज ऐसे भी देखें जा रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि सदियों साल पहले इस बीमारी को लेकर इसमें जिक्र किया गया है. 1 अप्रैल को भी ऐसे मैसेजों की भरमार हो सकती है.आपको बता दें आयुर्वेद के विशेषज्ञ भी इस पर अभी रिसर्च कर रहे हैं और उनका भी मानना है कि इस बीमारी के इलाज के लिए उनके पास अभी कोई दवा नहीं है. आयुष मंत्रालय की ओर से इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए कुछ रसायनों और जड़ीबूटियों को लेकर सलाह जरूर जारी की गई है लेकिन साथ में यह भी लिखा गया है कि इनसे बीमारी के दावा नहीं है.
3-किसी को मजाक में न सुझाएं कोई दवा या उपचार
सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह की दवाओं का भी जिक्र किया है जो कि बिलकुल प्रमाणित नही हैं. आप भी इन फर्जी मैसेजों के चक्कर में या अपनी तरफ से किसी को भी दवा वाले संदेश प्रसारित न करें.
4-किसी भी सामान की कमी वाले मैसेज भी न फैलाएं
सरकार की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि जरूरी चीजों की सप्लाई जारी रहे. लेकिन अगर ऐसी संदेश आपको मिलता है जिसमें लिखा है कि इस समय देश में नमक,आटा, तेल या कोई भी ऐसी चीज की भारी कमी होने जा रही है तो बिलकुल न घबराएं और न ऐसे संदेशों को आगे बढ़ाएं.
5- मदद के लिए पैसे मांगने वाले लिंक
वाट्सएप पर इस समय कई फर्जी लिंक भी फैलाए जा रहे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि इन लिंक के जरिए आप सरकार की मदद के लिए पैसा दे सकते हैं. आप भी ऐसे संदेशों से बचकर रहें और न मैसेज को फारवर्ड करें. बिना पुष्टि करे इनमें पैसा भी न डालें. इनके जरिए ठगने का भी खेल जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं