नक्सलियों की लेवी वसूली को गलत नहीं मानते सीएम मांझी

फाइल फोटो

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी नक्सलियों द्वारा लेवी वसूली को गलत नहीं मानते। उनका मानना है कि बंदूक का जवाब बंदूक के जरिये देने से नक्सल समस्या हल नहीं हो सकती।

आज एक संवाददाता सम्मलेन में उन्होंने घोषणा की कि अगर नक्सली पहल करेंगे तो उनके साथ वार्ता करने में उन्हें कोई हिचक नहीं। उन्होंने स्वीकार किया कि दो साल पहले कुछ नक्सली नेताओं से उनकी बातचीत हुई थी, जिसमें उनकी अधिकांश बातों से उनकी असहमति नहीं।

मांझी ने माना कि अफसर और ठेकेदार मिलकर विकास कार्यों में घालमेल करते हैं और ऐसे में नक्सली अगर उनसे विकास कार्यों के संपादन में लेवी वसूली करते हैं, तो उसमें गलत क्या है। इसके साथ उन्होंने माना कि भले उनके कैबिनेट के कुछ सहयोगियों ने ठेकेदारी में आरक्षण के फॉर्मूले को रोकने में कामयाबी पाई हो, लेकिन विधानसभा के अगले सत्र में वह इसे पास करने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले मुंगेर में एक राजनीतिक सभा में रविवार को उन्होंने कहा था कि ठेकेदारी में आरक्षण के उनके प्रस्ताव का विरोध उनके मंत्रिमंडल के ही कुछ सहयोगी कर रहे हैं।