विज्ञापन
This Article is From May 19, 2024

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस ने Cannes Film Festival में जमाया रंग, एक से बढ़कर एक लुक देख हैरान हुए फैन्स

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस दीप्ति सिधवानी फिलहाल कान्स के रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से सुर्खियों बटोर रही हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस ने Cannes Film Festival में जमाया रंग, एक से बढ़कर एक लुक देख हैरान हुए फैन्स
दीप्ति सिधवानी के लुक्स को मिल रही तारीफ
नई दिल्ली:

'तारक मेहता उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी का 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा जारी है. ऑरेंज और यलो कलर के गाउन में अपने लुक से चर्चा में आने के बाद अब दीप्ति डिजाइनर निकिता टंडन की शानदार क्रिएशन में दिखीं. यह फ्रेंच रिवेरा में उनका तीसरा लुक है. दीप्ति साधवानी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में ऑरेंज कलर की ड्रेस में शानदार शुरुआत की. चौथे दिन अपने लुक के लिए दीप्ति ने एक शानदार गाउन पहना कम्फर्ट और मॉडर्न टच का मिक्स दिखा. यह टंडन का सिग्नेचर स्टाइल है. कॉम्पलेक्स डिटेल्स और एरर फ्री डिजाइन्स में दीप्ति बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  इससे पहले, दीप्ति ने 'बर्ड' की स्क्रीनिंग में दुबई स्थित डिजाइनर माइकल सिंक के डिजाइन किए गए लेमन ग्रीन रंग के फ्रिल वाले स्वारोवस्की लगा हुआ गाउन पहना था.

यह लेटेस्ट लुक एक फैशन आइकन के तौर पर दीप्ति साधवानी की इमेज को और मजबूत करता है. रेड कार्पेट पर दीप्ति के साथ कई दूसरे लीडिंग इंडियन स्टार्स भी शामिल हुए. इनमें बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां ऐश्वर्या राय बच्चन, शोभिता धूलिपाला, अदिति राव हैदरी और कियारा आडवाणी के साथ-साथ शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर भी शामिल थीं. कान्स 2024 में उनकी मौजूदगी ग्लोबल मंच पर भारतीय सिनेमा और टैलेंट के बढ़ते असर को सामने लेकर आती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com