विज्ञापन
This Article is From May 19, 2024

जब डिजाइनर्स ने कपड़े बनाने से किया इंकार, लोकल दर्जी का बनाया सूट पहनकर कान फिल्म फेस्टिव पहुंच गए थे नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज यानी कि 19 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर जानते हैं उनके करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा.

जब डिजाइनर्स ने कपड़े बनाने से किया इंकार, लोकल दर्जी का बनाया सूट पहनकर कान फिल्म फेस्टिव पहुंच गए थे नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दिकी को जन्मदिन की बधाई
नई दिल्ली:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड में सबसे मल्टीटैलेंटेड और लीडिंग स्टार्स में से एक के रूप में जाना जाता है. एक्टर ने अपने शानदार एक्टिंग स्किल्स से अपनी काबिलियत साबित की है और एक मंझे हुए एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. नवाजुद्दीन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में आमिर खान स्टारर फिल्म सरफरोश में एक छोटे से रोल से की थी. आज यानी कि 19 मई को नवाजुद्दीन अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल की भी चर्चा है. चलिए इस मौके पर याद करते हैं कान्स रेड कार्पेट पर चलने के उनके शुरुआती एक्सपीरियंस को और इसके पीछे की दिलचस्प कहानी को.

जब डिजाइनरों ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कान्स डेब्यू के लिए स्टाइल करने से मना कर दिया

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहली बार अपनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की स्क्रीनिंग के लिए कान्स के रेड कार्पेट पर चले थे. अपने सफर को याद करते हुए, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उस समय उनके पास लोकल टेलर का सिला हुआ केवल एक सूट था. लेकिन अब चीजें निश्चित तौर पर बदल गई हैं. एक पुराने इंटरव्यू में नवाज ने कहा था, ''मैं पहली बार कान्स में था. मेरी तीन फिल्में दिखाई जानी थीं. 13 साल तक मुझे एक एक्टर के तौर पर बढ़ने के लिए कोई मौका नहीं दिया गया. कुछ भी मिलता था मैं कर लेता. गैंग्स ऑफ वासेपुर ने मेरी जिंदगी बदल दी. आज मुझे लगता है कि मैंने अभी अपनी जिंदगी शुरू की है.''

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे फैशन की बिल्कुल भी समझ नहीं है. मुझे तो यह भी नहीं पता था कि एक दिन मैं ऐसे कपड़े पहनूंगा.' एक्टर ने याद किया कि कई डिजाइनरों ने उन्हें स्टाइल करने से इंकार कर दिया था क्योंकि वह एक पॉपुलर एक्टर नहीं थे. आखिर में वह एक लोकल टेलर के पास गए और एक काला सूट सिलवाया, जिसे उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहना.

जब मनीष मल्होत्रा ने कान्स 2018 के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए एक टक्सीडो डिजाइन किया

2018 में 9वीं बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस इवेंट में मनीष मल्होत्रा ​​के डिजाइन किए गए सूट में देखा गया. मनीष मल्होत्रा ने नवाज के लिए एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग सूट डिजाइन किए - एक रेड कार्पेट के लिए, दूसरा मंटो की स्क्रीनिंग के लिए, और तीसरा आफ्टर पार्टी के लिए. इससे पहले तक नवाज ने एक आम टेलर का बनाया वही काला सूट पहना था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com