
- लखनऊ के बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने केंद्र सरकार से धर्मांतरण रोकने हेतु सख्त कानून बनाने की मांग की है.
- बीजेपी विधायक ने अवैध धर्मांतरण के पीछे विदेशी ताकतों और संगठित गिरोहों का हाथ होने का आरोप लगाया है.
- छांगुर केस मामले में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है, गिरोह से जुड़े लोगों को भी दबोचा जा रहा है.
ED के पूर्व अधिकारी और लखनऊ से मौजूदा बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने धर्मांतरण के लिए कड़ा कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार चिट्ठी लिखी है. राजेश्वर सिंह ने कानून मंत्री को चिट्ठी लिखकर कानून बनाने की मांग की. राजेश्वर सिंह ने लिखा है कि यूपी में अवैध धर्मांतरण के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है. जलामुद्दीन उर्फ छांगुर के अवैध धर्मांतरण और आगरा में ISIS की तर्ज पर हुए अवैध धर्मांतरण के खुलासे का हवाला देते हुए बताया है कि ये सब कुछ संयोजित तरीके से चलाया जा रहा है भारत की संस्कृति को खत्म करने के लिए बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है.
नाम बदलकर लड़कियों को फंसाया जा रहा है
हिंदू लड़कियों गलत पहचान से शादी के नाम पर लव जिहाद के नाम पर शादी का झांसा देकर फंसाया जा रहा है, NGO को विदेशी फंडिंग देकर अवैध धर्मांतरण का गोरखधंधा चलाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजेश्वर सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर धर्मांतरण के विषय को परिभाषित करने, अपराधियों को कड़ी सजा देने तथा पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक धर्मांतरण रोधी कानून बनाने की मांग की है. लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से विधायक ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लिखे पत्र में कहा कि धर्मांतरण ‘बढ़ता खतरा' है, जो भारत की सभ्यतागत पहचान, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय सुरक्षा के मूल पर चोट करता है.
धर्मांतरण मॉड्यूल का पर्दाफाश
उन्होंने दावा किया कि ‘जबरदस्ती, छल, प्रलोभन, बरगलाना और विवाह धोखाधड़ी' के माध्यम से ‘संगठित' तौर पर अवैध धर्मांतरण किए जा रहे हैं. सिंह ने कहा, “उत्तर प्रदेश में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के अवैध धर्मांतरण गिरोह और आगरा में आईएसआईएस से जुड़े धर्मांतरण मॉड्यूल का पर्दाफाश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हुई हालिया घटनाएं इन कृत्यों की भयावहता और खतरनाक इरादे को उजागर करती हैं.” सिंह ने पांच पन्नों के अपने पत्र में लिखा, “ये कोई एक-दो घटनाएं नहीं बल्कि ये भारत की सांस्कृतिक जड़ों और देश की बेटियों की गरिमा पर व्यवस्थित, वित्त पोषित और वैचारिक रूप से प्रेरित हमला हैं.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं