विज्ञापन

केरल: बच्चे ने मांगा बिरयानी और चिकन फ्राई, आंगनवाड़ी में बदलेगा फूड मेनू; जानें पूरा मामला

राज्य की स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने भी अपने फेसबुक पेज पर शंकु नामक एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है.

केरल: बच्चे ने मांगा बिरयानी और चिकन फ्राई, आंगनवाड़ी में बदलेगा फूड मेनू; जानें पूरा मामला
केरल के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
तिरुवनंतपुरम:

केरल में एक आंगनवाड़ी सेंटर में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई मांगने वाले एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद अब चाइल्डकेयर सेंटरों के मेनू में बदलाव की बात कही जा रही है. राज्य की स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर शंकु नाम के एक बच्चे का वीडियो शेयर किया, जिसमें बच्चा अपने पसंदीदा खाने की फरमाइश कर रहा रहा है. अब आंगनवाड़ी के मेनू में बदलाव की बात कही जा रही है. मंत्री ने कहा कि बच्चे ने बड़ी मासूमियत से यह अनुरोध किया है और अब इस पर सोचा जा रहा है.

बच्चे की प्यारी फरमाइश पर दिल हारे लोग

जॉर्ज ने बताया कि बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए आंगनवाड़ियों के जरिए अलग तरह के भोजन दिए जाते हैं. जॉर्ज ने कहा कि इस सरकार के तहत आंगनवाड़ियों के जरिए से अंडे और दूध उपलब्ध कराने की योजना पर अमल किया गया है. वायरल वीडियो में टोपी पहने बच्चे को मासूमियत से अपनी मां से पूछते हुए सुना जा सकता है कि मुझे आंगनवाड़ी में उपमा की जगह 'बिरनी' (बिरयानी) और 'पोरिचा कोझी' (चिकन फ्राई) चाहिए. बच्ची की मां ने कहा कि जब वह घर पर बिरयानी मांग रहा था, तब उसने वीडियो बनाया और फिर इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद से ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो गया.

बच्चे का वीडियो देख क्या बोले लोग

उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा कि वीडियो देखने के बाद, हमें कुछ लोगों के फोन आए, जिन्होंने शंकु को बिरयानी और चिकन फ्राई की पेशकश की. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी बच्चे की मांग का समर्थन किया. कुछ ने सुझाव दिया कि सरकार को जेलों में दोषियों को दिए जाने वाले भोजन को कम करना चाहिए और आंगनवाड़ियों के माध्यम से बच्चों को बेहतर भोजन देना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com